आलेख्य प्रकाशित विधानसभा निर्वाचक नामावलियों सम्बन्धी बैठक 06 जनवरी को
———————-
झांसी : अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) /उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-आलेख्य रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों की प्रतिया जनपद के समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 06 जनवरी 2026 को अपरान्ह 12 बजे कलैक्ट्रेट सभागार, झांसी में बैठक आहूत की गयी है। उक्त बैठक हेतु समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों से आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूचियों के सैट हार्ड एवं सॉफ्ट कापी में प्राप्त करने हेतु स्वयं / प्रतिनिधि अधिकार पत्र सहित उपस्थित होने का अनुरोध किया है।