• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, झांसी की 179वीं बैठक एवं राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

ByNeeraj sahu

Dec 31, 2025

मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, झांसी की 179वीं बैठक एवं राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

आज दिनांक 29.12.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 179वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के उपरांत राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह भी संपन्न हुआ।

अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने समस्त अधिकारियों से अनुरोध किया कि कार्यालयीन कार्य अधिकतम हिंदी में किया जाए तथा कार्यालयों में प्रयुक्त सभी कंप्यूटरों एवं लैपटॉप पर हिंदी के प्रयोग को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रभावी क्रियान्वयन प्रशासनिक कार्यों को अधिक सरल एवं जनसुलभ बनाता है।

इस अवसर पर मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सचिव एवं राजभाषा अधिकारी/जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा विभिन्न शाखाओं से प्राप्त राजभाषा प्रगति रिपोर्टों की विभागवार समीक्षा प्रस्तुत की गई।

बैठक में उपाध्यक्ष के रूप में उपस्थित अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री नंदीश शुक्ल ने अपने संबोधन में सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले समस्त कागजात अनिवार्य रूप से हिंदी में ही जारी किए जाएं।

बैठक के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न राजभाषा प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, द्वितीय स्थान पर श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एवं तृतीय स्थान पर श्री सतबीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण वितरण रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल कार्यालय के राजभाषा विभाग में कार्यरत श्री भगवान दास (सेवानिवृत्त वरिष्ठ अनुवादक), श्री श्रीकांत शर्मा (वरिष्ठ अनुवादक) तथा श्री राजेश त्रिपाठी (कार्यालय अधीक्षक) का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज जी कुमार सिंह, राजभाषा अधिकारी द्वारा किया गया तथा अंत में श्री श्रीकांत शर्मा, वरिष्ठ अनुवादक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

Jhansidarshan.in