• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी मंडल में कर्मचारियों की सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम

ByNeeraj sahu

Dec 25, 2025

झाँसी मंडल में कर्मचारियों की सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्ग दर्शन में झांसी मंडल यात्रियों को निरंतर बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ स्टाफ हेतु भी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। ग्रुप ‘डी’ कर्मचारियों की सुविधा, स्वच्छता एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए झाँसी स्थित ग्रुप ‘डी’ रेस्ट हाउस का रिनोवेशन कार्य कराया गया है।

उक्त रिनोवेशन कार्य का उद्घाटन आज दिनांक 25.12.25 को मंडल रेल प्रबंधक (DRM) महोदय श्री अनिरुद्ध कुमार एवं मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में ग्रुप ‘डी’ स्टाफ श्रीमती कुसुम दुबारा द्वारा कराया गया। यह पहल ग्रुप ‘डी’ कर्मचारियों के सम्मान, कल्याण एवं सहभागिता को दर्शाती है।

इस रिनोवेशन के अंतर्गत रेस्ट हाउस के सभी 16 कमरों में फ़्लोरिंग सुधार का कार्य किया गया है। साथ ही चार बाथरूम एवं छह शौचालयों की सुविधाओं को उन्नत किया गया है, जिससे कर्मचारियों को बेहतर स्वच्छता सुविधा उपलब्ध हो सके।

शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आर.ओ. सिस्टम एवं फ्रिज की व्यवस्था की गई है। रात्रि विश्राम को आरामदायक बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक कमरे में पलंग, गद्दा, नई चादरें, तकिए, ब्लैंकेट, कुर्सी, टेबल तथा सामान रखने हेतु अलमारी की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, रेस्ट हाउस परिसर में पाथवे सहित उद्यान का निर्माण किया गया है, जिससे कर्मचारियों को शांत, स्वच्छ एवं सुखद वातावरण प्राप्त हो सके।

झाँसी स्थित यह ग्रुप ‘डी’ रेस्ट हाउस रेलवे के सभी ग्रुप ‘डी’ कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है, चाहे वे किसी भी यूनिट, शाखा अथवा सेक्शन से संबंधित हों। जब भी किसी ग्रुप ‘डी’ कर्मचारी को ड्यूटी, प्रशिक्षण, मेडिकल अथवा अन्य आधिकारिक कार्य से झाँसी आना हो, वे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कमरे की बुकिंग कर इस रेस्ट हाउस में ठहरने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

रेस्ट हाउस की इस सुविधा से ग्रुप ‘डी’ कर्मचारियों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं किफायती आवास उपलब्ध हो रहा है, जिससे होटल अथवा निजी लॉज पर निर्भरता कम होगी। इस पहल से कर्मचारियों की सुविधा, मनोबल एवं कार्यक्षमता में सकारात्मक वृद्धि होगी।

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती है जिसे भारत सरकार द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुशासन तब ही संभव है जब आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाया जाए। आज के इस अवसर पर झांसी मंडल के ग्रुप “घ” के कर्मचारियों के लिए रेस्ट हाउस का लोकार्पण किया गया है। यह एक ऐसा रेस्ट हाउस है जिसकी मिसाल भारतीय रेलवे में कहीं और नहीं है। यह रेस्ट हाउस कर्मचारियों के उत्साहवर्धन और मनोबल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।
उद्घाटन अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नंदी शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री कुलदीप स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर श्री अशोक प्रिय गौतम सहित सभी शाखा अधिकारी निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I

Jhansidarshan.in