ठंड में गरीबों का सहारा बनी आसरा एनजीओ
आदिवासी बस्ती में घर-घर जाकर जरूरतमंदों को बांटे कंबल व भोजन
झाँसी | कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से आसरा एनजीओ द्वारा बिजौली क्षेत्र स्थित आदिवासी बस्ती में निशुल्क कंबल एवं भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रात्रि के समय आयोजित इस सेवा कार्य में एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर बुजुर्गों, महिलाओं एवं जरूरतमंद परिवारों को कंबल ओढ़ाकर भोजन उपलब्ध कराया।
आदिवासी बस्ती में रहने वाले लोगों की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए यह पहल अत्यंत सराहनीय रही। अधिकांश परिवार कच्चे मकानों में निवास करते हैं, जहां ठंड से बचाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। ऐसे में आसरा एनजीओ द्वारा किया गया यह प्रयास जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ।
“छोटी मदद भी बन सकती है बड़ा सहारा” — पूजा शर्मा
इस अवसर पर आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा कि आदिवासी बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए जीवनयापन करना बेहद कठिन है। ठंड के मौसम में उनके पास न तो पर्याप्त कपड़े होते हैं और न ही ओढ़ने की व्यवस्था। यदि समाज के लोग आगे आकर थोड़ी-थोड़ी मदद भी करें, तो कई परिवारों का कुछ दिनों तक पालन-पोषण संभव हो सकता है।
उन्होंने समाजसेवियों एवं आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए सभी को आगे आना चाहिए। आसरा एनजीओ के माध्यम से सहयोग कर जरूरतमंद परिवारों तक राहत पहुंचाई जा सकती है।
सेवा कार्य में रहे ये सदस्य उपस्थित
इस कंबल एवं भोजन वितरण कार्यक्रम में आसरा सोसाइटी एनजीओ के कई सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे। प्रमुख रूप से पूजा शर्मा, हर्षा शाक्य, हरि ओम वर्मा, बंटी शर्मा, शक्ति क्रोशिया, कीर्ति वर्मा, निशांत वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य में योगदान दिया।
सहायता के लिए संपर्क करें
जरूरतमंदों की सहायता करने या इस सामाजिक पहल से जुड़ने के इच्छुक लोग आसरा एनजीओ से संपर्क कर सकते हैं