• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी, महिला को मजदूरी के लिए बुलाकर गैंगरेप, 500 रुपए की दिहाड़ी पर पीड़िता को निर्माणाधीन मकान पर

ByNeeraj sahu

Dec 23, 2025

झांसी में महिला को मजदूरी के लिए बुलाकर गैंगरेप: 500 रुपये की दिहाड़ी बताकर ले गया, कमरा बंद कर साथी के साथ दुष्कर्म किया झांसी में मजदूरी पर बुलाकर महिला से मकान मालिक और उसके साथी ने गैंगरेप किया। पीड़िता और उसकी देवरानी काम की तलाश में मजदूरों के साथ खड़ी थी। तभी एक व्यक्ति आया और बोला कि मजदूरी के लिए एक महिला की जरूरत है। वो 500 रुपए की दिहाड़ी पर पीड़िता को निर्माणाधीन मकान पर ले गया।

जहां पहले से 3 युवक मौजूद थे। वहां महिला का मोबाइल छीन लिया और दरिंदगी की। घटना 20 दिसंबर की है। सोमवार को महिला परिजनों के साथ थाने पहुंच गई। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना नवाबाद थाना क्षेत्र के गोविंद चौराहा के पास मढ़िया मोहल्ले की है। सीमेंट की बोरी उठाने गई थी

35 साल की महिला तालपुरा में किराए से रहती है। उसने पुलिस को बताया- मेरे पति बीमार रहते हैं। 20 दिसंबर को काम की तलाश में देवरानी के साथ मजदूर वाली पुलिया पर खड़ी थी। तभी एक व्यक्ति आया और बोला कि मजदूरी के लिए एक महिला की जरूरत है। वो 500 रुपए दिहाड़ी पर मुझे गोविंद चौराहा के पास मढ़िया मोहल्ले में ले गया।

वहां पहले से 3 युवक मौजूद थे। जब मैं सीमेंट की बोरी उठाने कमरे में गई तो मकान मालिक अलीम और मुस्तरा निवासी हरिश्चंद ने पकड़ लिया। दोनों ने उसके साथ दरिंदगी की। उसको डराया-धमकाया। किसी तरह महिला ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। तब परिजन उसे लेकर सोमवार को नवाबाद थाने पहुंच गए। महिला के देवर ने बताया- हमारी भाभी मजदूर वाली पुलिया पर गई थीं। तभी एक युवक आया और कहने लगे गोविंद चौराहा स्थित निर्माणाधीन मकान में एक महिला का काम है। वो भाभी को अपने साथ ले गया। वहां भाभी का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद कमरे में ले जाकर उनके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर मारपीट की।

दो आरोपियों को हिरासत में लिया

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि नवाबाद थाना पुलिस को आज एक महिला ने सूचना दी थी कि जहां पर वह काम करती है, वहां उसके साथ दो व्यक्तियों ने गलत काम किया है, इस सूचना को तत्काल पुलिस ने संज्ञान में लिया और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

Jhansidarshan.in