पूंछ में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का भव्य स्वागत, नाले की सफाई व पुलिया निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन
पूंछ (झांसी)। कस्बा पूंछ में शनिवार दोपहर करीब 2:40 बजे नेशनल हाईवे पर उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के काफिले को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोककर फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कस्बा पूंछ में स्थित बड़े नाले की नियमित सफाई कराने के साथ-साथ उस पर पुलिया निर्माण की मांग प्रमुखता से उठाई गई। लोगों ने मंत्री को अवगत कराया कि पूंछ कस्बे के बीच से निकलने वाले बड़े नाले का विभागीय स्तर पर कॉमर्शियल उपयोग किया जा सकता है। नाले के दोनों ओर दुकानों का निर्माण होने से जहां स्थानीय व्यापारियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, वहीं संबंधित विभाग को भी राजस्व लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही रेलवे क्रॉसिंग के आगे बाबई रोड स्थित नाले पर पुलिया निर्माण की आवश्यकता को भी गंभीरता से रखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया न होने के कारण आवागमन में भारी परेशानी होती है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इस पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि बाबई रोड नाले पर पुलिया का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा तथा अन्य मांगों पर भी संबंधित विभागों से विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह वावन मंदिर, श्रीधाम अयोध्या के महंत वैदेही बल्लभ की जन्मभूमि आमली टहरौली से एरच मार्ग होते हुए लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री यज्ञेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अजय शुक्ला, दीपकराम तिवारी, भोला, कार्तिक त्रिपाठी, रिंकू तिवारी, नरेन्द्र सविता, कल्ली उर्फ जितेन्द्र, अमन यादव, प्रेम सिंह शिवम् तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।