40521 सोलर पम्प पाने का स्वर्णिम अवसर
*किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे सोलर पम्प*
*सोलर पम्प हेतु ऑनलाइन टोकन जनरेट की प्रक्रिया 15 दिसम्बर तक चलेगी*
———————
झांसी: उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमन्त्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) योजना के अन्तर्गत किसानों को 40521 सोलर पम्प पाने का अवसर है, इसके लिये 26 नवम्बर की दोपहर 3 बजे से ऑनलाइन टोकन जनरेट की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, यह प्रक्रिया 15 दिसम्बर तक चलेगी। इस योजना के तहत किसानों को 3, 5, 7.5 एचपी के एसी व डीसी सबमर्सिवल पम्प पर 60 प्रतिशत व 10 एचपी के सोलर पम्प पर 48 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। इस योजना के तहत किसानों को 30-30 प्रतिशत अनुदान राज्य व केन्द्र सरकार देगी।
इस योजना में किसान को सोलर पम्प की बुकिंग के लिये विभागीय पोर्टल ी htt://agriculture.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 15 दिसम्बर 2025 तक करना होगा। योजना का लाभ कृषि विभाग में पंजीकृत किसानों को मिलेगा। विभागीय बेवसाइट लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। किसानों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। किसानों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5 हजार रूपये टोकन मनी भी ऑनलाइन जमा करनी होगी। शासन के नियमानुसार 3 व 5 एचपी सबमर्सिवल पम्प हेतु 6 इंच तथा 7.5 व 10 एचपी सोलर पम्प हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। किसान की स्वयं की बोरिंग होना आवश्यक है। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न होने पर टोकन मनी जब्त कर आवेदन निरस्त किया जायेगा।