• Sun. Jan 25th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन*— *चौकी इंचार्ज बदले, मनीष तिवारी को सौंपी कमान*

ByNeeraj sahu

Dec 12, 2025

*जालौन*—

*चौकी इंचार्ज बदले, मनीष तिवारी को सौंपी कमान*

जनपद जालौन में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने बड़ा बदलाव किया है। जालौन चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनकी जगह अब तेज-तर्रार और सख़्त कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले उप निरीक्षक मनीष तिवारी को जालौन चौकी की कमान सौंपी गई है।

यह महत्वपूर्ण फेरबदल पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देश पर किया गया है। प्रशासन का मानना है कि इस बदलाव से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी तथा अपराध पर त्वरित एवं प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।

उप निरीक्षक मनीष तिवारी इससे पहले कोंच कोतवाली, जालौन कोतवाली में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं, जहाँ उनकी सक्रियता, त्वरित कार्रवाई और सख्त कार्यशैली की खूब सराहना हुई। अपराधियों पर लगातार दबाव बनाने और त्वरित एक्शन के लिए वह जाने जाते हैं।

वहीं, outgoing चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह के कार्यकाल की भी विभाग में प्रशंसा की जाती रही है। उनकी शांत, संयमित और जिम्मेदार कार्यप्रणाली ने जालौन चौकी को सुचारू रूप से संचालित किया।

नई तैनाती के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जालौन में अपराध नियंत्रण और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर और अधिक कड़ाई देखने को मिलेगी। पुलिस प्रशासन का यह कदम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को नई मजबूती देने वाला माना जा रहा है।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर,जालौन…🖊️📹
📲9415924024,7007725321

Jhansidarshan.in