• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*खबर का बड़ा असर:* *इटौरा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन का डंडा*

ByNeeraj sahu

Dec 8, 2025

*खबर का बड़ा असर:*

*इटौरा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन का डंडा*

जालौन:० उरई,लंबे समय से चर्चाओं में रहे इटौरा क्षेत्र के अवैध मिट्टी खनन पर आखिरकार प्रशासन का डंडा चल ही गया। लगातार उठ रही शिकायतों और खबरों के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के कड़े निर्देशों पर खनिज विभाग, एसडीएम और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से तीन ट्रैक्टर, जिनमें मिट्टी भरी हुई थी, और एक जेसीबी मशीन को पकड़कर चौकी में खड़ा कर दिया। पूछताछ के दौरान वाहन चालकों के पास मिट्टी खनन से संबंधित किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं पाई गई। इसके बाद सभी वाहनों को जब्त करते हुए आगे की प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू की गई।

पिछले कई दिनों से इटौरा क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की खबरें मीडिया की सुर्खियों में थीं, लेकिन कार्रवाई का अभाव चर्चा का विषय बना हुआ था। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद प्रशासन हरकत में आया और रविवार की यह बड़ी कार्रवाई सीधे-सीधे इस बात का संकेत है कि अब ऐसे अवैध कामों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद मिट्टी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए राहत की सांस ली है।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर,जालौन…🖊️📹
📲9415924024,7007725321

Jhansidarshan.in