• Thu. Dec 11th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन :० राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में 50 लाख की चोरी की बड़ी वारदात*

ByNeeraj sahu

Dec 8, 2025

*जालौन :० राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में 50 लाख की चोरी की बड़ी वारदात*

जालौन :० राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के अंदर बेखौफ चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। मेडिकल स्टाफ के 7 क्वार्टरों में सेंध लगाकर चोरों ने लगभग 50 लाख से ज्यादा की वारदात को अंजाम दिया। ज्वेलरी, कैश और कीमती सामान समेटकर चोर फरार हो गए… और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब नर्स, डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ड्यूटी से लौटे और उनके क्वार्टरों के टूटे दरवाज़े और बिखरा पड़ा सामान देखकर सब सन्न रह गए।

चोर सुनियोजित तरीके से 7 क्वार्टरों को निशाना बनाकर कीमती ज्वेलरी, नकदी और सामान चोरी कर ले गए।

वारदात रात में हुई, जब ज्यादातर डॉक्टर और नर्स इमरजेंसी ड्यूटी में थे। इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने आराम से वारदात को अंजाम दिया।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर मेडिकल कॉलेज परिसर में पहले कई मिनट घूमते रहे, फिर एक-एक करके सभी क्वार्टरों के ताले तोड़े।

मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। वारदात के बाद मेडिकल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। परिसर में स्ट्रीट लाइटें टूटी पड़ी थीं, कैमरों की निगरानी कमजोर थी और पूरे कैंपस की सुरक्षा सिर्फ दो गार्डों के भरोसे थी।

हैरानी की बात यह भी है कि कुछ समय पहले भी यहां चोरी हुई थी, लेकिन प्रशासन उसे उजागर नहीं कर सका।

“वहीं पीड़ितों में से एक उपेंद्र कुमार ने भी अपनी पीड़ा और नाराजगी जाहिर की…”

घटना ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बावजूद अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲9415924024,7007725321

Jhansidarshan.in