*कुठौंद थाने की कमान अब इंस्पेक्टर अजय पाठक के हाथों में*
कुठौंद थाने की कमान अब इंस्पेक्टर अजय पाठक को सौंप दी गई है।
जिले के कप्तान (एसपी) डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है।
सूत्रों के मुताबिक, अजय पाठक अब तक औरैया कोतवाली समेत कई महत्वपूर्ण थानों का चार्ज संभाल चुके हैं।
अपने निष्पक्ष, सख्त और पारदर्शी कार्यशैली के लिए वे पुलिस विभाग में विशेष पहचान रखते हैं।
जालौन में ये उनका पहला थाना होगा, और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्हें कुठौंद थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।
स्थानीय स्तर पर भी उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी तैनाती से थाना क्षेत्र में शासन की मंशा के अनुरूप प्रभावी कार्रवाई और बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगी।
*जालौन अपडेट*…..
वहीं जनपद पुलिस प्रशासन में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। एसपी ने एसओजी और सर्विलांस प्रभारी की जिम्मेदारी बृजेश बहादुर सिंह को सौंपी है। यह नियुक्ति दर्शाती है कि पुलिस अधीक्षक ने उनके अनुभव और क्षमताओं पर पूरा भरोसा जताया है।
बता दें कि बृजेश बहादुर सिंह इससे पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं—
अतिरिक्त निरीक्षक कोंच,
प्रभारी निरीक्षक सिरसाकलार,
प्रभारी निरीक्षक माधोगढ़,
प्रभारी निरीक्षक डकोर,
इत्यादि थानों में वे अपनी कार्यकुशलता और अनुशासन के लिए जाने जाते रहे हैं।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अब जनपद में अपराध नियंत्रण, विशेषकर संगठित अपराध और निगरानी तंत्र को और मज़बूत किए जाने की उम्मीद की जा रही है।