• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अपर नामांकित चल (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी (स्थानीय निकाय) ने की नगर पालिका परिषद मौरानीपुर में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच

ByNeeraj sahu

Nov 28, 2025
अपर नामांकित चल (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी (स्थानीय निकाय) ने की नगर पालिका परिषद मौरानीपुर में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच
——————–
         आज 15 वें वित्त आयोग के मठ शासन से अवमुक्त की गई नियुक्ति के संबंध में संबंधित नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर में चल रहे निर्माण कार्य की अपरिपक्वता स्तर (वि0/रा0) नियुक्त/प्रभारी अधिकारी द्वारा (स्थानीय निकाय) की स्थापना की गई। 
        गरौठा पब्लिशिंग हाउस से लेकर सड़क निर्माण कार्य तक की सड़क निर्माण कार्य की जांच की गई। जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उक्त कार्य की प्रगति प्रयोगशाला नहीं है, संबंध में अध्ययन अधिकारी नगर पालिका परिषद मुआरानीपुर को निर्देशित किया गया था कि गरौठा के पुस्तकालय से लेकर सुपरमार्केट तक सड़क निर्माण दीवार, नाली और सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लें।
        इसी क्रम में सुखनई नदी रिपटा पर सीसी रोड निर्माण कार्य की जांच की गई और महावीर पार्क में बन रही कैंटीन की जाच भी बदल गई। उक्त कैंटीन में लगा हुआ जंगलला पासपोर्ट नहीं मिला। उक्त जंगल को हटाकर सही जगह पर जाने के लिए निर्देशक अभियन्ता मनोज कुमार को निर्देशित किया गया था।
       उक्त के अतिरिक्त उप ग्रेड मोरानीपुर, नजूल भूमि पर नगर परिषद को व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य करने का प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही न0पा0परि0 की न जूल भूमि से अवैध कब्ज़ा हटाये जाने की कार्यवाही की गयी।
      उक्त निरीक्षण के दौरान उपनगरीय मौरानीपुर श्वेता साहू, पुत्री मौरानीपुर एवं अन्य अधिकारी, न0पा0परि0 मौरानीपुर उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in