*पूंछ झांसी परिवहन बस के लापरवाह चालक ने आज नेशनल हाईवे 27 पर कार्य कर रहे करीब चार मजदूरों को रौंदा एक की मौत*
पूंछ झांसी परिवहन बस के लापरवाह चालक ने आज नेशनल हाईवे 27 पर कार्य कर रहे करीब चार मजदूरों को रौंद कर हाईवे के दूसरी साइड पहुंच गई जिसमें एक महिला श्रमिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए करीब चार बजे शाम में घटी घटना के वाद साथ मजदूर रोड पर रोते बिलखते देखे गए बताते चले कि कस्बा थाना पूंछ क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाईवे 27 खनिज बैरियर से करीब तीन सौ मीटर आगे मिड साइड डिवाइडर की घास काट रहे मजदूरों पर अचानक एक झांसी से कोंच जा रही परिवहन निगम की बस क्रमांक यूपी 93 बीटी 1689 ने बुरी तरह से रौंद दिया और डिवाइडर को लांघ कर दूसरी साइड में पहुंच गई गनीमत रही कि दूसरी लाइन पर कोई वाहन नहीं आ रहा था और बस भी नहीं पलती नहीं तो घटना भयावह हो सकती थी वहीं घटना के दौरान रोड पर कार्य कर रही 55 वर्षीय पानकुवर पत्नी कैलाश निवासी धगवा थाना एट जिला जालौन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि हरि बाबू पुत्र बालाधर उम्र 55 वर्ष निवासी कस्बा थाना एट, गुड्डी बाई पत्नी रमेश चन्द्र निवासी बिलाया थाना एट, हरगोबिंद पुत्र हरदयाल उम्र 50 वर्ष निवासी इंगोई थाना एट जनपद जालौन गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर मोंठ भेज दिया जबकि मृतका के शव का पंचनामा भरने की प्रक्रिया जारी थी वहीं साथी मजदूरों ने चालक पर लापरवाही एवं बस चलाते समय मोबाइल का उपयोग बताया।