• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

 ** नारकोटिक दवाओं को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बेचने पर होगी कार्रवाई, लाइसेंस होगा निरस्त

ByNeeraj sahu

Nov 22, 2025
 ** नारकोटिक दवाओं को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बेचने पर होगी कार्रवाई, लाइसेंस होगा निरस्त
 ** जालौन की फर्म स्टाॅकिस्ट मे0 फार्मा ट्रेडर्स उरई द्वारा विक्रय की गई नार्कोटिक्स दवा का जनपद में विक्रय की डीएम के निर्देश पर हुई जाॅच
 ** जनपद में फर्म द्वारा नारकोटिक्स दवा पुरोक्सोविन स्पास कैप्सूल एंव कोडीनयुक्त सीरप बायोहब कोडिवा का जिला औषधि निरीक्षक ने किया सत्यापन
 ** ग्रामीण क्षेत्र के 05 मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण में सभी ने उक्त दवा का क्रय-विक्रय स्वीकार किया, अभिलेखों की जांच में अपूर्ण विक्रय अभिलेख होने पर दिया नोटिस
 ** औचक निरीक्षण की सूचना पर मे0 रजा मेडिकल एरच, मे0 जय माॅ दुर्गॅ समथर एवं मे0 पारस मेडिकल पूंछ दुकान बंद कर हुए फरार, 03 दिवस में सत्यापन कराने हेतु दिया नोटिस ट
** जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में  विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर औषधि निरीक्षक डॉ0 देवयानी दुबे ने की छापेमारी
    जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जनपद में विभिन्न मेडिकल स्टोर पर नारकोटिक्स दवाएं एंव नकली/एक्सपायरी दवाओं की बिक्री की लगातार शिकायतें प्राप्त होने पर जिला औषधि निरीक्षक को मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही के निर्देश दिए।
     इसी क्रम में आज जनपद झाँसी के ग्रामीण क्षेत्र में जालौन की फर्म/स्टॉकिस्ट मे0 फार्मा ट्रेडर्स, उरई द्वारा विक्रय की गई नारकोटिक्स औषधि पुरोक्सोविन स्पास केप्सूल (PUROXO WIN SPAS (AP) एवं कोडीन‌युक्त सीरप बायोहब कोडिवा (BIOHUB CODIVA) के सत्यापन के क्रम में मे0 शबनम मेडिकल स्टोर सेसा, मे0 कामदगिरि मेडिकल स्टोर गुरसंराय, मे0 बादल मेडिकल स्टोर मोंठ, मे0 अंजु मेडिकल स्टोर एरच, मे0 न्यू छाया मेडिकल स्टोर समथर का औचक निरीक्षण औषधि निरीक्षक झाँसी द्वारा किया गया। समस्त मेडिकल स्टोरों द्वारा उक्त औषधि का क्रय-विक्रय स्वीकार किया गया। जिसके क्रम में अभिलेखों को जाँच की गई एवं अपूर्ण विक्रय अभिलेख के क्रम में अग्रिम कार्यवाही करते हुए सहायक आयुक्त औषधि द्वारा नोटिस पत्र प्रेषित किए गए। मे0 रजा मेडिकल स्टोर एरच,मे0 जय माँ दुर्गे समथर एवं मे0 पारस मेडिकल पूँछ द्वारा औषधि निरीक्षक के आने की सूचना पर दुकान बंद कर दी गई, जिसके क्रम में उनको नोटिस देकर 03 कार्यदिवस में सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया। औषधि निरीक्षक डॉ देवयानी दुबे द्वारा मेडिकल स्टोर संचालकों को  निर्देशित किया कि नारकोटिक एवं कोडीन युक्त औषधि का विक्रय डॉक्टरी परामर्श पर करें एवं अभिलेखों को संरक्षित कर कर रखें।
    औषधि निरीक्षक डॉ0 देवयानी दुबे ने औचक छापेमारी कार्यवाही के दौरान उन्होंने औषधियों के रख-रखाव, भंडारण और वितरण अभिलेखों की गहनता से जांच की. इस प्रक्रिया में मेडिकल स्टोर में जो अभिलेखीय कमियां पाई गईं, उन्हें जल्द ठीक करने के निर्देश दिए।
     उन्होंने निरीक्षण के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल स्टोर मेंऔषधियों के भंडारण, रख-रखाव और वितरण की जांच करना,अवैध दवाओं की बिक्री को रोकना,अभिलेखों में पाई गई कमियों को दूर कराना है।
    औषधि निरीक्षक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दवाएं सही तरीके से संग्रहीत हों और उपभोक्ताओं को सुरक्षित दवाएं मिलें।
     निरीक्षण के दौरान समस्त मेडिकल स्टोर्स के संचालक उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in