*शराब के नशे में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, युवक गंभीर रूप से घायल — कानपुर रेफ़र*
जालौन :० कालपी कोतवाली क्षेत्र के बाज़ार में शराब के नशे में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ हो गया। आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।
घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफ़र कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल से मारपीट के साक्ष्य एकत्रित कर जांच शुरू की। पुलिस ने हमले में शामिल आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
यह मामला जालौन के कालपी बाज़ार, क्षेत्र का बताया जा रहा है।