अवैध तमंचा लहराने वाला युवक सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस हुई अलर्ट
जालौन :० कोंच कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में एक युवक का अवैध तमंचे के साथ बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में युवक होटल में बैठकर रील बनाता दिखाई दे रहा है, जहां टेबल पर शराब के गिलास और सिगरेट रखी हुई हैं और हाथ में अवैध तमंचा लेकर वह खुलेआम प्रदर्शन करता नजर आ रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ ने युवक की तलाश में टीमें लगा दी हैं।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो कहां और कब शूट किया गया तथा युवक के पास असलहा कैसे पहुंचा।
स्थानीय लोगों में इस तरह खुलेआम अवैध हथियारों के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।