निर्माण शुरू होते ही ध्वस्त — मानकों की खुली पोल, भारी लापरवाही उजागर
मानकहीन निर्माण! आरसीसी बेड पानी में धंसा — साइड वॉल भी ढहीं
पालिकाध्यक्ष ने तत्काल लिया संज्ञान, दोबारा बनाई गई साइड बॉल
जालौन :० कोंच नगर के कांशीराम कॉलोनी के पास मुख्य मार्ग किनारे नगर पालिका द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बन रहा पक्का नाला गुरुवार देर शाम अचानक ढह गया। करीब 200 मीटर लंबा और 2 मीटर चौड़ा यह नाला शुरुआत से ही स्थानीय लोगों की शंकाओं और सवालों के घेरे में था।
स्थानीय लोगों का आरोप — पानी भरे नाले में ही डाल दी गई आरसीसी बेडिंग
नाले में भरा पानी निकाले बिना ही उसी में आरसीसी बेड डाल दी गई, जिस पर तुरंत साइड वॉल खड़ी कर दी गईं। परिणाम — बेडिंग पानी में धंस गई और साइड की दीवारें भरभराकर गिर पड़ीं।
लोगों का कहना था कि पानी में निर्माण करने से नाले की मजबूती प्रभावित होगी और यह कभी भी गिर सकता है। आख़िरकार, उनकी आशंका सच साबित हुई।
नगर पालिका की कार्यशैली पर सवाल।
घटना के बाद क्षेत्र में नाराजगी बढ़ गई है। लोगों ने पूरे निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि:
निर्माण में मानकों का पालन नहीं हुआ।
घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया।
जल्दबाजी में बिना तकनीकी मानक अपनाए काम कराया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ का बयान
नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव ने कहा—
> “निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। जहां भी कमियां पाई जाएंगी, संबंधित ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
नगर पालिका अध्यक्ष कोंच प्रदीप गुप्ता ने टूटे नाले का तत्काल संज्ञान लेते हुए रात में ही मौके पर पहुंचकर संबंधित ठेकेदार को कड़ी हिदायत दी और टूटे हिस्से की मरम्मत कराई। अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि नगर पालिका परिषद द्वारा अभी नाले का कोई भुगतान नहीं किया गया है।