• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 06 फरवरी 2026 को

ByNeeraj sahu

Nov 19, 2025

त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की संशोधित समय सारिणी जारी

अनन्तिम मतदाता सूची का आलेख का प्रकाशन 23 दिसम्बर 2025 को

निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 06 फरवरी 2026 को
———————-
झांसी: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया कि मा० राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद झाँसी में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है,  जिसके अंतर्गत 14 अक्टूबर से 10 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटीकरण क कार्यवाही, 11 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावलियों के कम्प्यूटीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डो की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग एवं फोटोप्रतियाँ कराने का कार्य किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन किया जायेगा, 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण कार्य, 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियों प्राप्त की जायेगी, 31 दिसम्बर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा, 07 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपियां तैयार कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा की जायेगीं।
उन्होंने बताया कि 13 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की कम्प्यूटीकरण की तैयारी एवं उन्हें मूल सूची में यथा स्थल समाहित की कार्यवाही की जाएगी, 30 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक पूरक सूचियों के कम्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र एवं मतदान स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डो की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग एवं फोटो प्रतियों का कार्य पूर्ण कर 06 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्राधिकार में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें एवं सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम चस्पा प्रदर्शित करायें। निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित संशोधित समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण करायें। किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ायी जाएगी।

Jhansidarshan.in