) सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट
आज दिनांक 18.11.2025 को सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए पहले मैच में सी एंड डब्ल्यू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सी एंड डब्ल्यू ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 131 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।
टीम की ओर से प्रदीप कुमार ने 28 रन, जीतू ने 26 रन, तथा उवेश और राजेश ने 20-20 रन की शानदार पारियां खेलीं।
वहीं ऑपरेटिंग टीम की ओर से गेंदबाजी में सतीश चन्द्र ने 3 विकेट, राजेन्द्र नायक ने 2 विकेट, तथा आशीष शर्मा ने 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑपरेटिंग टीम 15.5 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 108 रन ही बना सकी। जिसमें अभि शर्मा ने 33 रन, छुटटन मीना ने 14 रन तथा बृजेन्द्र ने 14 रन का योगदान दिया।
सी एंड डब्ल्यू की तरफ से उत्कृष्ट गेंदबाजी देखने को मिली, जिसमें संजय वर्मा, बृजलाल मीना, जीतू एवं धर्मेन्द्र ने 2-2 विकेट, जबकि राजेश ने 1 विकेट लेकर अपनी टीम को 23 रनों से जीत दिलाई।
मैच के उपरांत माउंट लिट्रा जी स्कूल प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एनसीआरएमयू के सहायक मंडल सचिव श्री सुनील पाल द्वारा जीतू को प्रदान किया गया।
मैच के अंपायर मोहित और अनुज, स्कोरर हिमांशु, कॉमेंटेटर सोहेल, तथा मैच ऑब्जर्वर नीरज वर्मा रहे।
दिनांक 19.11.2025 को पहला मैच प्रातः 9:00 बजे से इंजीनियरिंग बनाम टीआरएस, तथा दूसरा मैच दोपहर 1:00 बजे से लोको रनिंग बनाम जनरल एडमिन के मध्य खेला जाएगा।
(2)
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में झाँसी मंडल में कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन दिनांक 17 से 21 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है। यह विशेष अभियान कार्मिक विभाग द्वारा विभिन्न इंजीनियरिंग डिपो एवं यार्ड में कार्यरत कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 18.11.2025 को मंडल के एसएसई/पीवे कार्यालय मऊरानीपुर, एसएसई/पीवे/नॉर्थ कार्यालय ललितपुर एवं एसएसई/पीवे कार्यालय बांदा में शिकायत निवारण शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविरों में कर्मचारियों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने पर विशेष जोर दिया गया।
शिविर के दौरान HRMS, UMID, E-Leave, E-Pass, RSP (रेलवे सैलरी पैकेज) एवं अन्य कार्मिक संबंधित विषयों पर कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया। शिविरों में उपस्थित कर्मचारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मैदान स्तरीय कर्मचारियों तक पहुँचकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना मंडल प्रशासन की सकारात्मक और संवेदनशील कार्यशैली को दर्शाता है।
मंडल रेल प्रबंधक ने निर्देशित किया है कि इस अवधि में प्रत्येक शिविर में अधिक से अधिक कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी शिकायत को लंबित न रहने दिया जाए। कार्मिक विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी इंजीनियरिंग डिपो/यार्ड में कर्मचारियों को सहज और त्वरित सेवा उपलब्ध हो।
(3)
*चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर मार्गशीर्ष अमावस्या मेले के अवसर पर मेला स्पेशल गाड़ियों का सञ्चालन*
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि चित्रकूट धाम कर्वी में पौष मार्गशीर्ष अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है |
जिसका समय-सारणी विवरण निम्नवत है |
1- दिनांकः19.11.2025 से दिनांकः21.11.2025 तक एक मेला स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – चित्रकूट धाम कर्वी – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका आगमन – प्रस्थान समय वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन से 10:10 बजे होगा, ओरछा में 10:25 – 10:26 बजे, बरूआसागर में 10:36- 10:37 बजे, निवाडी में 10:47- 10:48 बजे, मगरपुर में 10:55- 10:56 बजे, टेहरका में 11:03 – 11:04 बजे, रानीपुर रोड में 11:14 – 11:15 बजे, मऊरानीपुर में 11:25 – 11:27 बजे, रोरा में 11:37 – 11:38 बजे, हरपालपुर से 11:50-11:52 बजे, घुटई में 12:02 – 12:03 बजे, बेलाताल में 12:15-12:16 बजे, कुलपहाड में 12:35 – 12:36 बजे, चरखारी रोड में 12:46 – 12:47 बजे, महोबा में 13:30 – 13:32 बजे, बरीपुरा में 13:42 – 13:43 बजे, कबरई में 14:00 – 14:01 बजे, मटौंध में 14:15 -14:16 बजे, खैराडा में 14:35 – 14:36 बजे, बांदा में 15:25 – 15:30 बजे, डिंगवही से 15:45 – 15:46 बजे, खुरहण्ड में 16:00 -16:01 बजे, अतर्रा में 16:15 – 16:17 बजे, बदौसा में 16:30 – 16:31 बजे, भरतकूप 16:45 – 16:46 बजे, शिवरामपुर में 17:00 – 17:01 बजे ठहराव लेते हुए यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 17:45 बजे पहुंचेगी |
वापसी में इसका आगमन-प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 19:25 बजे, शिवरामपुर में 19:33 – 19:34 बजे, भरतकूप में 19:41 – 19:42 बजे, बदौसा में 19:52 – 19:53 बजे, अतर्रा में 20:01 – 20:03 बजे, खुरहण्ड में 20:13 – 20:14 बजे, डिंगवही में 20:22 – 20:23 बजे, बांदा से 20:50 – 20:55 बजे, खैराडा से 21:08 – 21:09 बजे, मटौंध में 21:18 – 21:19 बजे, कबरई में 21:29 – 21:30 बजे, बरीपुरा में 21:39 – 21:40 बजे, महोबा में 21:50 – 21:52 बजे, चरखारी रोड में 22:01 – 22:02 बजे, कुलपहाड में 22:11- 22:12 बजे, बेलाताल में 22:20 – 22:21 बजे, घु टई में 22:31 – 22:32 बजे, हरपालपुर में 22:41 – 22:43 बजे, रोरा में 22:54 – 22:55 बजे, मऊरानीपुर से 23:04 – 23:06 बजे, रानीपुर रोड में 23:15 – 23:16 बजे, टेहरका में 23:25 – 23:26 बजे, मगरपुर में 23:40 – 23:41 बजे, निवाडी में 23:47 – 23:48 बजे, बरूआसागर में 23:57 – 23:58 बजे, ओरछा में 00:07 – 00:08 बजे ठहराव लेते हुए, यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन रात्रि 01:00 बजे पहुँचेगी।
2- दिनांकः19.11.2025 से दिनांकः21.11.2025 एक मेला स्पेशल वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी।
इसका प्रस्थान समय वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन से 20:10 बजे होगा, ओरछा स्टेशन पर इसका आगमन प्-स्थान समय 20:25 – 20:26 बजे, बरूआसागर में 20:36 – 20:37 बजे, निवाडी में 20:47 – 20:48 बजे, मगरपुर 20:55 – 20:56 बजे, टेहरका में 21:03 – 21:04 बजे, रानीपुर रोड में 21:14 – 21:15 बजे, मऊरानीपुर में 21:25 – 21:27 बजे, रोरा में 21:37 – 21:38 बजे, हरपालपुर से 21:50 – 21:52 बजे, घुटई में 22:02 – 22:03 बजे, बेलाताल में 22:50 – 22:51 बजे, कुलपहाड में 23:00 – 23:01 बजे, चरखारी रोड में 23:11 – 23:12 बजे, महोबा में 23:40 – 23:42 बजे, बरीपुरा में 23:52 – 23:53 बजे, कबरई में 00:12 – 00:13 बजे, मटौंध में 00:24 -00:25 बजे, खैराडा में 00:35 – 00:36 बजे, बांदा में 01:00 – 01:05 बजे, डिंगवही से 01:19 – 01:20 बजे, खुरहण्ड में 01:39 – 01:40 बजे, अतर्रा में 01:51 – 01:53 बजे बदौसा में 02:02 – 02:03 बजे, भरतकूप 02:14 – 02:15 बजे, शिवरामपुर में 02:40 – 02:41 बजे ठहराव लेते हुए यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 03:05 बजे पहुंचेगी | वापसी में इसका आगमन-प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 04:40 बजे, शिवरामपुर में 04:53 – 04:54 बजे, भरतकूप में 05:01 – 05:02 बजे, बदौसा में 05:12 – 05:13 बजे, अतर्रा में 05:39 – 05:41 बजे, खुरहण्ड में 05:49 – 05:50 बजे, डिंगवही में 05:58 – 05:59 बजे, बांदा से 06:45 – 06:50 बजे, खैराडा से 07:03 – 07:04 बजे, मटौंध में 07:13 – 07:14 बजे, कबरई में 07:24 – 07:25 बजे, बरीपुरा में 07:34 – 07:35 बजे, महोबा में 07:45 – 07:47 बजे, चरखारी रोड में 07:56 – 07:57 बजे, कुलपहाड में 08:06 – 08:07 बजे, बेलाताल में 08:15 – 08:16 बजे, घुटई में 08:26 – 08:27 बजे, हरपालपुर में 08:36 – 08:38 बजे, रोरा में 08:49 – 09:10 बजे, मऊरानीपुर से 09:19 – 09:21 बजे, रानीपुर रोड में 09:30 – 09:31 बजे, टेहरका में 09:40 – 10:04 बजे, मगरपुर में 10:12 – 10:13 बजे, निवाडी में 10:19 – 10:20 बजे, बरूआसागर में 10:29 – 10:30 बजे, ओरछा में 10:40 – 10:41 बजे ठहराव लेते हुए यह गाड़ी वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी रेलवे स्टेशन 11:10 बजे पहुँचेगी।
- उपरोक्त सुविधा के अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार
- दिनांकः19.11.2025 से दिनांकः 21.11.2025 तक गाड़ी संख्या 64613/64614 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- बाँदा मेमू को चित्रकूट धाम कर्वी तक आवश्यकतानुसार विस्तारीकृत किया जायेगा |
- यात्रियों की संख्या बढ़ने की दशा में एक अतिरिक्त रैक कानपुर स्टेशन पर स्टैंडबाई मोड़ में तैयार रखा जायेगा, जिसको कानपुर-चित्रकूट के मध्य आवश्यकतानुसार संचालित किया जायेगा |
(4)
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भुसावल मंडल के पिंपरखेड स्टेशन पर निर्माणाधीन फुट ओवर बृज पर दिनांक: 20.11.2025 को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के चलते निम्नलिखित गाड़ियों का संचालन निम्न अनुसार प्रभावित रहेगा I
- गाड़ी संख्या 12627 बैंगलोर-नई दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 19.11.2025 को एक घंटा विलंबित रहेगी I
- गाड़ी संख्या 22685 योग्नगरी ऋषिकेश – चंडीगढ़ एक्सप्रेस दिनांक 19.11.2025 को एक घंटा विलंबित रहेगी I
- गाड़ी संख्या 12171 लोकमान्य तिलक ट. – हरिद्वार एक्सप्रेस दिनांक 20.11.2025 को लोकमान्य तिलक ट. स्टेशन से समय 07:55 के स्थान पर 03 घंटे 30 मिनट विलम्ब समय 11:25 बजे प्रस्थान करेगी I
- गाड़ी संख्या 22312 लोकमान्य तिलक ट. –गोड्डा एक्सप्रेस दिनांक 20.11.2025 को लोकमान्य तिलक ट. स्टेशन से समय 08:05 के स्थान पर 03 घंटे विलम्ब समय 11:05 बजे प्रस्थान करेगी I
- गाड़ी संख्या 12534 छत्रपति शिवाजी मुंबई ट. –लखनऊ एक्सप्रेस दिनांक 20.11.2025 को छत्रपति शिवाजी मुंबई ट. स्टेशन से समय 08:25 के स्थान पर 02 घंटे 50 मिनट विलम्ब समय 11:15 बजे प्रस्थान करेगी I
- गाड़ी संख्या 01415 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 20.11.2025 को पुणे स्टेशन से समय 06:50 के स्थान पर 03 घंटे विलम्ब समय 09:50 बजे प्रस्थान करेगी