कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं कृषि ड्रोन के लाभार्थियों के चयन हेतु विकास भवन में होगी ई-लाॅटरी
20 नवम्बर को 11 बजे विकास भवन सभागार में प्रतिभाग करें पात्र लाभार्थी एवं कृषक
————————
झांसी: उप कृषि निदेशक एम0पी0 सिंह ने बताया कि ‘‘सब मिशन आॅॅन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं प्रमोशन आॅॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फाॅर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आॅफ क्राप रेजीड्यू’’ योजनाओं में 10 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग सेन्टर, फार्म मशीनरी बैंक, कृषि ड्रोन इत्यादि की द्वितीय बुकिंग कृषकों द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक विभागीय पोर्टल पर की गयी है, जिसका चयन ई-लाॅटरी के माध्यम से कृषि विभाग के पोर्टल/वेबसाईट पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (डी0एल0सी0) के समक्ष ई-लाटरी के माध्यम से कराया जाना है। इस हेतु जनपद के समस्त कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग में कृषि यंत्रीकरण सम्बन्धी योजनाओं में कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं कृषि ड्रोन के अनुदान पर वितरण हेतु लाभार्थी के चयन के लिए दिनांक 20 नवम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन सभागार में ई-लाटरी करायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि ऐसे कृषक जिन्होंने कृषि यंत्रों एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर की आॅनलाइन बुकिंग हेतु आवेदन किया, वह कृषक निर्धारित तिथि, स्थान, समय पर उपस्थित होकर ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थी के चयन में सहभागी बनें।