जालौन :० शान्ति एवं कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज क्षेत्राधिकारी कोंच परमेश्वर प्रसाद तथा कोतवाली कोंच पुलिस बल के साथ कस्बा कोंच के प्रमुख मार्गों, सर्राफा बाजार तथा सार्वजनिक/भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल भ्रमण किया।
गश्त के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी सुरक्षा व सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।