*जालौन:कोंच में सड़क किनारे कचरे में भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू*
कोंच/जालौन। कोंच कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गांव बाईपास पर सोमवार शाम करीब 7 बजे सड़क किनारे डाले गए कचरे में अचानक आग लग गई। आग लगते ही इलाके में धुआँ फैल गया, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची। फायर प्रभारी लाखन सिंह अपनी टीम के साथ आग बुझाने में जुटे रहे। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी, जिसे देखते हुए नगर पालिका ने भी जेसीबी मशीन भेजी। जेसीबी से कचरा हटाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
*नगर पालिका की लापरवाही उजागर।*
*स्थानीय लोगों ने बताया कि*—
सरकार द्वारा कोंच में एमआरएफ सेंटर पहले से स्थापित है।
इसके बावजूद नगर पालिका लगातार बाईपास किनारे कचरा फेंक रही थी।
कई बार शिकायतों के बावजूद कचरा निस्तारण की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ।
अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक बार फिर नगरपालिका परिषद के कचरा प्रबंधन पर कई सवाल खड़े किए हैं।
*स्थानीय लोगों की मांग*
*लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि*—
कचरा एमआरएफ सेंटर में ही निस्तारित किया जाए।
सड़क किनारे कचरा डालना तुरंत बंद कराया जाए।
इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएँ।
*मौके पर मौजूद लोग*
राजा गुप्ता, पालिका के चिंटू शाण्डिल्य, राजकुमार, मनीष चालक, सफाई नायक सतीश, प्रदीप, मंगल सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे।