• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन: अग्निकांड मामले में एसपी का मुआयना, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत*

ByNeeraj sahu

Nov 18, 2025

*जालौन: अग्निकांड मामले में एसपी का मुआयना, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत*

जालौन :० कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी में हुए भीषण अग्निकांड के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सोमवार को घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। इस घटना में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर लिया था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

*घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण*

एसपी ने मौके पर पहुंचकर आग लगने की पूरी परिस्थितियों की पड़ताल की और घर के अंदर व आसपास मौजूद हर पहलू की जांच की।

*एसपी ने परिजनों से की पूछताछ*

घटना के कारणों को समझने के लिए एसपी ने मृतका के परिजनों से भी विस्तार से बातचीत की और घटना से जुड़े संभावित कारकों की जानकारी जुटाई।

*फॉरेंसिक टीम भी मौके पर सक्रिय*

फॉरेंसिक टीम ने घर के अंदर से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए, जिससे आग लगने की वास्तविक वजह और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी।

*कठोर और गहन जांच के निर्देश*

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने संबंधित अधिकारीगण को मामले की गहनता से जांच करने और सभी पहलुओं की पुष्टि कर शीघ्र वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ग्राम दाढ़ी में हुई इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in