*जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई* एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना डकोर पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता। कोतवाली उरई में पंजीकृत मुकदमा संख्या 567/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹25,000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है। यह गिरफ्तारी जनपद में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों पर की जा रही लगातार कार्यवाही से कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो रही है। रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹 📲 7007725321 Post Views: 51 Jhansidarshan.in Post navigation *माधोगढ़ विधायक की मंत्री से शिष्टाचार भेंट* *जालौन*…… *🏅जालौन को राष्ट्रीय गौरव!* *जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा “जल संचय जन भागीदारी 1.0 अवार्ड” से किया जाएगा सम्मानित*
*अपडेट*….. *जालौन में लोडर–ई-रिक्शा की भीषण टक्कर बाली घटना में, इलाज के दौरान घायल महिला की मौत* Dec 2, 2025 Neeraj sahu