नरी एवं खाबरी क्षेत्र में हार्वेस्टरो की जांच, बिना एसएमएस पाए जाने पर नोटिस जारी
जालौन :० कृषि विभाग की टीम द्वारा नरी एवं खाबरी क्षेत्र का भ्रमण कर हार्वेस्टरो की जांच की गई। जांच के दौरान दो हार्वेस्टर बिना एसएमएस (SMS) सिस्टम के पाए गए। इस पर संबंधित दोनों हार्वेस्टर मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं तथा उन्हें चेतावनी दी गई है कि वे शीघ्र अपने-अपने हार्वेस्टरो में एसएमएस सिस्टम लगवाएं।
वहीं एसडीएम कोंच ज्योति सिंह द्वारा कहा गया कि अन्यथा, नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं हार्वेस्टरो को सीज किया जाएगा।