*दिल्ली में ब्लास्ट के बाद यूपी में हाई अलर्ट, जालौन पुलिस सतर्क मोड पर*
दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई हैं।
जालौन पुलिस द्वारा जिले भर में पब्लिक प्लेस पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
कोंच, उरई और कालपी सहित जिले के प्रमुख स्थानों — रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, होटलों और भीड़भाड़ वाले बाजारों पर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच की।
*सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि*
> “दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार निगरानी में है।”
उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।