जिलाधिकारी ने की ज़ूम एप के माध्यम से विकसित उत्तर प्रदेश,फार्मर रजिस्ट्री, धान क्रय एवं खाद वितरण सहित मूंगफली खरीद की तैयारियों की समीक्षा
** जिलाधिकारी ने दिए मूंगफली खरीद की तैयारियों के निर्देश, खरीद होगी टोकन के माध्यम से और प्रत्येक केन्द्र पर लेखपाल होंगे तैनात
** धान क्रय केन्द्र पर किसानों की समस्याओं को दूर करें अधिकारी, हाईवे पर किसानों द्वारा लगाए गये जैम को हटवाए जाने की करें कार्यवाही
** पंचायत सहायक, लेखपाल को टारगेट फिक्स करते हुए फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की बढ़ाए प्रगति -: जिलाधिकारी
** समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 की प्रगति असंतोषजनक, समस्त 46 विभाग मिशन मोड में निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कार्य में तेजी लाए
** फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट् न कराने वाले किसान सरकारी योजनाओं से होंगे वंचित, पीएम सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने एग्री स्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रेक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तगर्त फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के साथ ही विकसित उत्तर प्रदेश,धान खरीद, खाद वितरण, जनपद में मूंगफली खरीद की तैयारियों सहित अन्य बिंदुओं पर ज़ूम ऐप के माध्यम से समीक्षा की।
ज़ूम ऐप के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विजन डॉक्यूमेंट के निर्माण की दिशा में समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान में जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना तथा नागरिकों की आकांक्षाओं को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश में नागरिकों को राज्य के विकास में सहयोगी वह सहभागी बनाते हुए गर्व की भावना को विकसित करना है।
उन्होंने जनपद के 46 विभागों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए पोर्टल के माध्यम से QR कोड स्कैन करके अधिक से अधिक संख्या में फीडबैक 31अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक दशा में करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि मिशन मोड पर आकर सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने फॉर्मर रजिस्ट्री में तेजी लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा की व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को जागरूक किया जाए ताकि किसान स्वयं जन सुविधा केंद्र अथवा आयोजित कैंप में आकर फार्मर रजिस्ट्री कराएं। उन्होंने बीडीओ सहित फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के कार्य में लगे अन्य विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने खाद प्राप्त करने वाले किसानों को टारगेट करते हुए सभी की फार्मर रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें।
जूम ऐप के माध्यम से जिलाधिकारी ने तहसील मोंठ में धान क्रय के दौरान हो रही गड़बड़ियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि मौके पर जाकर यह सुनिश्चित करें कि किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि रेवेन्यू स्टाफ को लगाकर टोकन के माध्यम से किसानों की धान क्रय करने की व्यवस्था करें।
जिलाधिकारी ने समथर एवं मोंठ में मंडी में कांटे खराब होने पर उपनिदेशक मंडी को भी आड़े हाथों लिया और जल्द से जल्द काँटों को ठीक कराने की निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने हाईवे पर किसानों द्वारा लगाए गए जैम को भी तत्काल हटवाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जूम मीटिंग में जनपद में खाद को लेकर लगातार आ रही गड़बड़ियों पर एंव बिना सूचना के जूम मीटिंग में प्रतिभाग करने पर एआर को ऑपरेटिव को फटकार लगाई। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रत्येक शाम को क्षेत्रवार सोसाइटी में खाद्य की उपलब्धता की सूचना तत्काल प्रेषित करें ताकि जिस सोसाइटी में खाद ख़त्म हो रही है वहां पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की रात्रि में मध्य प्रदेश सीमा से लगे क्षेत्र में स्वयं चेकिंग करें, सोसाइटी पर खाद्य वितरण का सत्यापन करते हुए प्राइवेट खाद की दुकानों पर ओवर रेटिंग की जानकारी लें और ओवर रीटिंग पाए जाने पर अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करें। समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रत्येक उपजिलाधिकारी से खाद्य की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी ली।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने आने वाले समय में जनपद में मूंगफली क्रय केन्द्र खोले जाने एवं एमएसपी पर मूंगफली क्रय किये जाने की चर्चा करते हुए उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों को अभी से तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूंगफली क्रय के केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक क्रय केन्द्र पर लेखपाल की तैनाती होगी। इसके अतिरिक्त केन्द्र पर कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मी को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि कोई गड़बड़ी न हो। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि चौपाल आयोजित कर किसानों को मूंगफली विक्रय हेतु टोकन की जानकारी दे जिसकी तैयारी अभी से पूर्ण कर लें। इसके अतिरिक्त उन्होंने मूंगफली भंडारण हेतु वेयरहाउस का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि मूंगफली का प्रॉपर भंडारण किया जा सके।
जिलाधिकारी ने ज़ूम मीटिंग में उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा कि किसी भी दशा में क्षेत्र में पराली न जलाने दिया जाए। उन्होंने एडीओ पंचायत सहित पंचायत सचिव/सफाईकर्मी को गांव में कचरा नहीं जलाने की जिम्मेदारी देते हुए कहा यदि सैटेलाइट के माध्यम से कचरा जलने की शिकायत प्राप्त होती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पराली को गौशाला तक पहुंचाए जाने के लिए भी निर्देशित किया।
ज़ूम ऐप के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय, उपनिदेशक मंडी, एसडीएमगण, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारीगण, उपनिदेशक कृषि,एआर कॉर्पोरेटिव, जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
________________________