• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गोवर्धन पूजन पर रतनगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूंछ में विशाल भंडारे का आयोजन, रिपोर्टर, दयाशंकर, साहू पूंछ

ByNeeraj sahu

Oct 23, 2025

गोवर्धन पूजन पर रतनगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूंछ में विशाल भंडारे का आयोजन
पूंछ, झांसी। संवाददाता।

दीपावली के दूसरे दिन परमा तिथि पर कस्बा पूंछ में श्रद्धा और सेवा का सुंदर संगम देखने को मिला। परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी पूंछ बस स्टैंड स्थित गायत्री माता मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन उन श्रद्धालुओं के लिए समर्पित है जो गोवर्धन पूजन के पावन अवसर पर रतनगढ़ माता मंदिर की यात्रा पर जाते हैं और कस्बा पूंछ से होकर गुजरते हैं।

आयोजकों ने बताया कि यह भंडारा लगातार 14 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और स्थानीय नागरिकों एवं क्षेत्रीय समाजसेवियों के सहयोग से यह सेवा निरंतर चल रही है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि भंडारे में फलों, नाश्ते, चाय और सब्जी-पूड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। हजारों की संख्या में यात्रियों ने रुककर प्रसाद ग्रहण किया और समिति के इस सेवा कार्य की सराहना की।

इसी क्रम में ग्राम सिकंदरा में भी समथर मार्ग पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रतनगढ़ माता के यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सुविधा मिल सके।

कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे जिनमें अमित गुप्ता, चन्दन सिंह यादव, रविन्द्र यादव, सज्जन परिहार, अजयपाल यादव, मोहन दादी, अनंतराम तिवारी, चरन सिंह राजपूत, जंड़ेल सिंह, पप्पू गुप्ता सहित अनेक लोग शामिल रहे।

आयोजन स्थल पर दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्ति संगीत और प्रसाद वितरण के साथ वातावरण पूर्णतः धार्मिक और उत्साहपूर्ण बना रहा। आयोजकों ने कहा कि “यह सेवा का कार्य आगे भी इसी तरह चलता रहेगा, क्योंकि श्रद्धालुओं की सेवा ही सच्ची पूजा है।”

Jhansidarshan.in