हाईवे पर मौत की टक्कर!
झांसी-कानपुर हाईवे फिर हुआ खून से लाल
झांसी।
झांसी-कानपुर हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। पूंछ थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र के ग्राम इंगुई कला निवासी 22 वर्षीय कपिल देव अपने 24 वर्षीय मित्र जितेंद्र के साथ ग्राम सेसा से घरेलू सामान लेकर लौट रहा था। जैसे ही दोनों वन विभाग कार्यालय के सामने पहुंचे, सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरे और खून से लथपथ हालत में तड़पने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से दोनों को मोठ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कपिल देव को मृत घोषित कर दिया, जबकि जितेंद्र की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।