• Wed. Oct 29th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वरदान विहार कॉलोनी में गोवर्धन महाराज की दिव्य महाआरती संपन्न

ByNeeraj sahu

Oct 23, 2025

वरदान विहार कॉलोनी में गोवर्धन महाराज की दिव्य महाआरती संपन्न ।
झाँसी । धार्मिक आस्था और भारतीय परंपरा के संगम का अद्भुत उदाहरण वरदान विहार कॉलोनी, झांसी में उस समय देखने को मिला जब रेलवे में सीटीआई राकेश सोनी के परिवार में परंपरागत रूप से गाय के गोबर से निर्मित अलौकिक श्रृंगारित श्री गोवर्धन महाराज की भव्य और दिव्य महाआरती, महाप्रसाद एवं धार्मिक काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।
स्व. ब्रजकिशोर सोनी ढरिया जी की स्मृति में पुत्र राकेश कुमार सोनी सपरिवार पत्नी श्रीमती मधुर सोनी, बेटियों अन्वेषिका, वैष्णवी, दिव्यांशा और पुत्र मधुकेश के साथ मिलकर इस अलौकिक गोवर्धन महाराज का निर्माण चतुर्थ वर्ष किया गया । राकेश सोनी ने बताया कि गाय के गोबर से बनाए जाने वाले श्रृंगारित गोवर्धन महाराज को तैयार करने में लगभग 10 घंटे का समय लगता है। यह परंपरा उनके पिताश्री स्वर्गीय श्री बृज किशोर सोनी की देन है, जो लगभग 60 वर्षों तक दतिया में गोबर से श्रृंगारित गोवर्धन महाराज का निर्माण करते रहे। पिताजी के देहावसान के बाद राकेश सोनी अपने परिवार के साथ इस लोककला और सांस्कृतिक विरासत को निष्ठा से आगे बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम में मेहंदी बाग के महंत श्री राम बालक दास जी महाराज की पावन उपस्थिति रही, महाआरती के पश्चात धार्मिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता कवि श्री अरविंद श्रीवास्तव ‘असीम’ ने की तथा मुख्य अतिथि श्री राम शंकर भारती रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन गुप्ता ‘तूफान’ ने किया और आभार प्रदर्शन श्रीमती माधुरी सोनी ने किया।
काव्य गोष्ठी में शहर के अनेक साहित्यकारों ने अपनी भावनाएं और रचनाएं प्रस्तुत कीं। इनमें प्रमुख रूप से श्रीमती रमा शुक्ला, संध्या खरे, मीना श्रीवास्तव, श्याम नायक, साकेत सुमन चतुर्वेदी, एन.सी. शिवहरे, आरिफ शहडोली बलराम सोनी, श्याम श्रीवास्तव सनम, संजय राष्ट्रवादी आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में अंतरराष्ट्रीय चित्रकार श्री किशन सोनी तथा रवि शंकर चटर्जी ने अपनी मनमोहक संगीत धुनों से समां बांध दिया।
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे जिनमें उदय सोनी, प्रवीण शर्मा, एम.एल मिश्र, आर.एस. नायक, मुकेश शर्मा, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. विवेक वर्मा, विवेक गुप्ता, विजय सोनी, आशीष सोनी, दिवाकर सोनी, पवित्रता शर्मा रोहित नायक महावीर सोनी, सुशील अग्रवाल, रामलाल सोनी, सरदार अजीत सिंह, रामबाबू राठौर, अजय गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
पूरे आयोजन के दौरान वातावरण में भक्ति, लोककला और सांस्कृतिक गौरव की झलक स्पष्ट दिखाई दी। सोनी परिवार का यह प्रयास न केवल परंपरा और श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भारतीय संस्कृति के संरक्षण का प्रेरणास्रोत भी है।।

Jhansidarshan.in