• Wed. Oct 29th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. श्री मानिकलाल (मनके) स्मृति राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित हुई विभूतियां

ByNeeraj sahu

Oct 28, 2025

प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. श्री मानिकलाल (मनके) स्मृति राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित हुई विभूतियां

झांसी। दिनांक 24.10.2025 को प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. श्री मानिकलाल (मनके) की 37वीं पुण्यतिथि/परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली विभूतियों का सम्मान समारोह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था स्व. श्री मानिक लाल (मनके) स्मृति शिक्षा प्रसार समिति सिलोरी झांसी, कृष्णा पब्लिक इण्टर कॉलेज एवं न्याय अधिकार चौपाल भारत ट्रस्ट/रजिस्टर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उ.प्र. गौसेवा आयोग के अध्यक्ष/राज्यमंत्री श्याम बिहारी गुप्त रहे। समारोह की अध्यक्षता दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा जी ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में एस.सी./एस.टी. आयोग के सदस्य रमेशचंद्र कुण्डे, सुप्रीम कोर्ट के अधिव्का मोहम्मद उस्मान सिद्दिकी, शिक्षक नेता अशोक कुमार सिंह राठौर, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड. प्रमोद शिवहरे, महामंत्री एड. छोटेलाल वर्मा, दूरर्दशन केन्द्र मुम्बई के पूर्व निदेशक मुकेश सक्सैना, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद खान, शिक्षक नेता सर्मेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भअतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उ.प्र. गौसेवा आयोग के अध्यक्ष/राज्यमंत्री श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि आज इजराइल की तरह बुंदेलखंड में भी खेती करने की ओर ध्यान दिया जा रहा है। है। आज सभी को जहर मुक्त खेती की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि चलो गांव की ओर तथा गौ पालन को बढावा देने की आवश्यकता है। गाय पालन व गौ संरक्षण से किसानो व गांव में समृद्धि आयेगी। समारोह की अध्यक्षता कर रहे राज्य मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा जी ने बुदेलखंड के शौर्य को रेखांकित किया तथा इसे ऋषिमुनियों व संतो की तपोस्थली बताया। समारोह में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड. प्रमोद शिवहरे ने अपनी जीत का श्रेय जहां राज्यमंत्री हरगोविन्द कुशवाहा का दिया वहीं पूरी कैबिनेट ने जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने कहा कि वे सदैव आप सबकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगें। कार्यक्रम में महान क्रांतिकारी मास्टर रुद्रनारायण के पौत्र मुकेश नारायण सक्सैना एवं रंगकर्मी संजय तिवारी राष्ट्रवादी ने बुद्धम शरणम गच्छामि पर लघु नाट्य अंगुलीमाल की प्रस्तुति, इंजी. जगदीश लाल कलाकार ने बाबा साहेब पर गीत, पलक से सितारे तोड़कर लाये, भारतीय संविधान को लेकर प्रस्तुती दी एवं कृष्णा पब्लिक इण्टर कॉलेज की छात्रा नैना, कहकशा ने मोबाइल गीत एवं साजिया खान ने देश भक्ति गीत, उपरोक्त प्रस्तुतियों को सभी के द्वारा सराहा गया।  इसके बाद संस्था अध्यक्ष/मुख्य आयोजक बी.एल. भास्कर एड. एवं सभी मंचासीन अथितियों ने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली विभूतियों को प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. श्री मानिकलाल (मनके) स्मृति राष्ट्र गौरव सम्मान 2025 व मेधावी छात्र-छात्राओं को मेधावी छात्र प्रतिभा से सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख्य रूप से पत्रकारिता के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान हेतु वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजरिया, रामकिशुन अकेला एवं बुदेलखण्ड प्रेस वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शीतल तिवारी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व जेड.आर. यूसीसी सदस्य देवेंद्र सिंह नलवंशी, इंजीनियर जगदीश लाल, इंजी. मोहनलाल सिंगरया, वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजरिया, रामकिशुन अकेला, बुदेलखण्ड प्रेस वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शीतल तिवारी, बट्टा गुरू, बार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एड. अभिनंदन प्रजापति, कोषाध्यक्ष एड. विनय शिवहरे एड. नीलम सिंह, प्रदीप कुमार नामदेव, संजय तिवारी राष्ट्रवादी, रामअवतार राय, पूर्व पार्षद किशोर वर्मा, डा. पप्पूराम सहाय, आर के बांके, हरि प्रकाश सिंह परिहार, डॉ. तुलसीराम आर्य, महत सताय महाराज, मनोहर लाल सिलोरी, श्रीमती चम्पा भास्कर प्रधानाचार्य कृष्णा इंटर कालेज खैलार, पुष्पेंद्र राय, मातादीन यादव, मुन्नालाल सेठ, कैलाश नारायण भास्कर अभिनंदन प्रजापति एडवोकेट, विनय शिवहरे एड., राहुल यादव एड., मानसिंह परिहार, नरेन्द्र सिंह आयुष भास्कर आदि मौजूद रहे। संचालन करते हुये कार्यक्रम के आयोजक बी. एल. भास्कर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Jhansidarshan.in