थाना पूंछ में सेकंड मोबाइल टीम ने चलाया एंटी रोमियो चेकिंग अभियान
झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन में थाना पूंछ क्षेत्र में महिला सुरक्षा के तहत एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत सेकंड मोबाइल टीम द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने किया। उनके साथ कांस्टेबल नाजिम खांन, महिला कांस्टेबल अखिलेश प्रभाकर एवं महिला कांस्टेबल समता सिंह मौजूद रहीं।
टीम ने थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजारों, स्कूलों व कॉलेजों के आसपास चेकिंग की और संदिग्ध युवकों से पूछताछ की। साथ ही छात्राओं एवं महिलाओं से बातचीत कर उनकी सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली गई।
पुलिस टीम ने युवकों को महिलाओं के प्रति शालीन व्यवहार रखने की हिदायत दी तथा लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की घटना की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
अभियान के दौरान मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी जानकारी भी दी गई।