सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट की छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण हेतु लगाई हुंकार
झाँसी । सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट गर्ल्स इन्टर स्कूल की छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति अभियान पर केंद्रित नारी सशक्तिकरण और विश्व शान्ति के लिए जागरूकता हेतु इलाइट चौराहा झाँसी पर नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति की ।
छात्राओं ने गायन और संवादों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण को प्रदर्शित किया और विश्व शान्ति के लिए आव्हान किया ।
छात्राओं के साथ प्रिंसिपल सिस्टर मर्लिन, मैनेजर सिस्टर डिगना, सीनियर टीचर मनीषा गार्डनर, अंजनी तिवारी, चन्दना निगम आदि उपस्थित रहे !
सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान ने सहयोग किया, संस्थापक अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी, संस्थान समन्वयक सुनील रायकवार, लखन रायकवार, शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
संचालन वरिष्ठ शिक्षिका अंजनी तिवारी ने किया और अन्त में सिस्टर मर्लिन ने आभार व्यक्त किया ।
सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट की छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण हेतु लगाई हुंकार