भारतीय रेल सदैव यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं संवेदनशीलता के प्रति प्रतिबद्ध रही है। इसी भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा आज ऐसे रेल कर्मियों को सम्मानित किया गया I
गाड़ी संख्या 20807 के S-7 कोच में यात्रा कर रही महिला यात्री श्रीमती पूनम कुमारी को यात्रा के दौरान अचानक प्रसव पीड़ा हुई। उक्त सूचना प्राप्त होते ही श्रीमती सारिका सचान वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक सह टिकट जांच कर्मी,झाँसी तथा श्री सुनील यादव, वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक सह टिकट जांच कर्मी ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए महिला यात्री को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर उतारकर महिला विश्रामालय में रेलवे चिकित्सक की देखरेख में पहुंचाया। दोनों कर्मियों द्वारा त्वरित सहायता एवं संवेदनशील व्यवहार के चलते महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ तथा उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
मंडल प्रशासन द्वारा दोनों रेलकर्मियों की इस उत्कृष्ट सेवा भावना, मानवीय संवेदना एवं तत्परता को सराहनीय बताते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा की संस्तुति पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा उन्हें नकद पुरस्कार एवं विशिष्ट सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री प्रेम प्रकाश शर्मा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री नन्दीश शुक्ल उपस्थित रहे I
रेल प्रशासन ऐसे कर्मियों पर गर्व करता है जो न केवल अपने कर्तव्य का पालन करते हैं, बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश करते हैं।
ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर चलाया गया टिकट जांच अभियान
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज दिनांक 13.10.2025 को ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर व ट्रेनों में बिना टिकट, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले, धुम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले कुल 30 यात्रियों से 8000 रु. रेल राजस्व वसूल किया गया । जांच अभियान के दौरान ट्रेन में अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में धुम्रपान एवं गंदगी न फैलाए ।
स्वच्छता में सहभागिता से बढ़ी चमक: चित्रकूटधाम कर्वी पर सम्मानित हुए सफाई मित्र, अन्य स्टेशनों पर भी चलाया गया सफाई अभियान
झांसी मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता से संबंधित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चित्रकूट कर्वी एवं मुरैना स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता गतिविधियाँ संपन्न की गईं।
चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर सफाई मित्रों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी सफाई मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्टेशन परिसर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं सफाई कर्मियों को प्रेरित करना था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सफाई मित्र सूरज को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त मुरैना स्टेशन पर आधुनिक सफाई यंत्रों की सहायता से वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालयों एवं यात्री सुविधाओं वाले क्षेत्रों की गहन सफाई कर स्वच्छता के उच्च मानक सुनिश्चित किए गए। इसके साथ ही वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, दतिया, डबरा, उरई आदि स्टेशनों पर भी वृहद सफाई अभियान चलाया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के इन आयोजनों का उद्देश्य रेल परिसरों को स्वच्छ, सुंदर एवं यात्रियों के लिए अनुकूल बनाना है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से भी अपील की जाती है कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और “स्वच्छ रेल – स्वस्थ भारत” के संकल्प को सफल बनाने में सहभागी बनें।
गाड़ी संख्या 04183/04184 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -पटना त्योहार विशेष गाड़ी –
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से – 04183, प्रत्येक बुधवार,दिनांक 15.10.25 से19.11.25 = 06 फेरे
पटना से– 04184, प्रत्येक गुरुवार,दिनांक 16.10.25 to 20.11.26 = 06 फेरे
गाड़ी संरचना – एसएलआर/डी-01, एसएलआर -01, एसी तृतीय -06, इकॉनमी कोच-04,
एसी द्वितीय-01, सामान्य-04, स्लीपर -05 = 22 कोच
समय एवं ठहराव-
04183 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -पटना स्टेशन 04184 पटना -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
WED D. 1545 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी A. 0320 (FRI)
1645 1647 एट 0033 0035
1710 1712 उरई (FRI) 0005 0007
1740 1742 कालपी 2328 2330
1800 1802 पुखरायां 2310 2312
1925 1930 गोविन्दपुरी 2200 2205
2040 2045 फतेहपुर 2025 2027
2230 2235 सूबेदारगंज 1850 1855
(THU) 0005 0007 मिर्ज़ापुर 1625 1627
Pass 0240 न्यू वेस्ट केबिन Pass 1430
0250 0300 पं. दीन दयाल उपा. 1345 1355
0400 0402 बक्सर 1142 1144
0506 0508 आरा 1048 1050
0538 0540 दानापुर 1030 1032
A. 0730 (THU) पटना (THU) D.1015
नोटः ट्रेनों की समय-सारणी से सम्बन्धित जानकारी हेतु हेल्पलाइन 139 या Rail Madad Mobile App या वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.
गाड़ी सं. 04123/04124 प्रयागराज-मानिकपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन त्योहार विशेष गाड़ी (सप्ताह में 02 दिन) –
प्रयागराज से – 04123, प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को दिनांक 15.10.25 से 02.11.25 = 06 फेरे
हज़रत निज़ामुद्दीन से – 04124, प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार , दिनांक 16.10.25 से 03.11.25 = 06 फेरे
गाड़ी संरचना – एसएलआरडी -02, स्लीपर – 07, सामान्य -09, एसी तृतीय -01 = 19 डिब्बे
समय एवं ठहराव-
04123 प्रयागराज स्टेशन 04124 हज़रत निज़ामुद्दीन
1450 प्रस्थान (बुधवार एवं रविवार) प्रयागराज 0910 आगमन (शुक्रवार एवं मंगलवार)
1525-1527 शंकरगढ़ 0735-0737
1603-1605 डभौरा 0705-0707
1645-1650 मानिकपुर 0630-0635
1716-1718 चित्रकूट 0438-0440
1744-1746 अतर्रा 0410-0412
1835-1840 बांदा 0340-0345
1923-1925 महोबा 0240-0242
1942-1944 कुलपहाड़ 0200-0202
2010-2012 हरपालपुर 0135-0137
2103-2105 मऊ रानीपुर 0115-0117
2235-2240 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 0005-0010
0105-0110 ग्वालियर 2215-2220
0420-0422 धौलपुर 2023-2025
0620-0625 आगरा छावनी 1905-1910
0750-0755 मथुरा 1805-1810
0850-0852 कोसी कलां 1718-1720
आगमन 1135 (गुरुवार एवं सोमवार) हजरत निजामुद्दीन प्रस्थान 1545 (गुरुवार एवं सोमवार)
2.
गाड़ी सं. 03639/03640 गया- दिल्ली विशेष गाड़ी का ठहराव स्टेशन में परिवर्तन किया गया है इस गाड़ी का ठहराव अब कानपुर अनवरगंज के स्थान पर कानपुर सेंट्रल पर होगा
03639 गया –दिल्ली स्टेशन 03640 दिल्ली –गया
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 22.00 गया 11.30 —
05.20 05.30 प्रयागराज 04.15 04.25
07.35 07.45 कानपुर सेंट्रल 02.05 02.15
17.00 — दिल्ली — 19.00
नोटः ट्रेनों की समय-सारणी से सम्बन्धित जानकारी हेतु हेल्पलाइन 139 या Rail Madad Mobile App या वेबसाइट www.railmadad.indianrailways.
(5)
(1.) गाड़ियों का निरस्तीकरण :
क्रं.सं. गाड़ी सं. से-तक आवृति प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल साप्ताहिक 08.12.25 से 23.02.26
2 12209 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम 09.12.25 से 24.02.26
3 12873 हटिया-आनंद विहार ट. सप्ताह में 03 दिन 01.12.25 से 26.02.26
4 12874 आनंद विहार ट.-हटिया 02.12.25 से 27.02.26
5 22857 संत्रागाछी-आनंद विहार ट. साप्ताहिक 01.12.25 से 02.03.26
6 22858 आनंद विहार ट.- संत्रागाछी 02.12.25 से 03.03.26
7 12595 गोरखपुर -आनंद विहार ट. सप्ताह में 03 दिन 01.12.25 से 12.02.26
8 12596 आनंद विहार ट.-गोरखपुर 02.12.25 से 13.02.26(2) गाड़ियों की आवृति में कमी:
क्रं.
सं. गाड़ी सं. से-तक आवृति प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि निरस्तीकरण के दिन प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 12988 अजमेर -सियालदह दैनिक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार दिसंबर ’25– 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30
जनवरी ’26 – 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31
फरवरी ’26 – 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28
2 12987 सियालदह- अजमेर दैनिक बुधवार , शुक्रवार ,
रविवार दिसंबर ’25– 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31
जनवरी ’26 – 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30
फरवरी ’26 – 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27
Mar’26– 01
3 22406 आनंद विहार ट. – भागलपुर सप्ताह में 03 दिन बुधवार दिसंबर ’25– 03, 10, 17, 24, 31
जनवरी ’26 – 07, 14, 21, 28
फरवरी ’26 – 04, 11, 18, 25
4 22405 भागलपुर – आनंद विहार ट. सप्ताह में 03 दिन गुरुवार दिसंबर ’25– 04, 11, 18, 25
जनवरी ’26 – 01, 08, 15, 22, 29
फरवरी ’26- 05, 12, 19, 26,
5 12505
कामख्या -आनंद विहार ट. दैनिक रविवार , बुधवार दिसंबर ’25– 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31
जनवरी ’26 – 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28
फरवरी ’26 – 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25
6 12506
आनंद विहार ट.-कामख्या दैनिक मंगलवार, शुक्रवार दिसंबर ’25– 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30
जनवरी ’26 – 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30
फरवरी ’26 – 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27
7 15483 अलीपुर द्वार जं.-दिल्ली दैनिक शनिवार, बुधवार दिसंबर ’25– 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31
जनवरी ’26 – 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31
फरवरी ’26 – 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28
8 15484 दिल्ली- अलीपुर द्वार जं. दैनिक सोमवार, शुक्रवार दिसंबर ’25– 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29
जनवरी ’26– 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30
फरवरी ’26– 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27
1 12571 गोरखपुर -आनंद विहार ट. सप्ताह में 04 दिन बुधवार , रविवार दिसंबर’25– 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31
जनवरी’26 – 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28
फरवरी ’26 – 01, 04, 08, 11, 15
2 12572 आनंद विहार ट.-गोरखपुर सप्ताह में 04 दिन सोमवार, गुरुवार दिसंबर’25– 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29
जनवरी’26 – 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29
फरवरी ’26 – 02, 05, 09, 12
3 15025 मऊ-आनंद विहार ट. सप्ताह में 02 दिन मंगलवार दिसंबर’25– 02, 09, 16, 23, 30
जनवरी’26 –06, 13, 20, 27
फरवरी ’26 – 03, 10
4 15026 आनंद विहार ट.- मऊ सप्ताह में 02 दिन शुक्रवार दिसंबर’25– 05, 12, 19, 26
जनवरी’26 – 02, 09, 16, 23, 30
फरवरी ’26 – 06, 13
5 15159 छपरा-दुर्ग दैनिक
सोमवार, बुधवार , शनिवार दिसंबर’25– 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31
जनवरी’26 – 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 फरवरी ’26 – 02, 04, 07, 09, 11, 14
6 15160 दुर्ग-छपरा दैनिक मंगलवार , गुरुवार , रविवार दिसंबर’25– 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30
जनवरी’26 – 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 फरवरी ’26 – 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15
7 15073/ 15075 सिंगरौली/ शक्तिनगर-टनकपुर दैनिक
बुधवार , गुरुवार , रविवार दिसंबर’25– 03, 04, 07, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31
जनवरी’26 – 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 फरवरी ’26 – 01, 04, 05, 08, 11, 12, 15
8 15074/ 15076 टनकपुर -सिंगरौली/ शक्तिनगर दैनिक मंगलवार , बुधवार , शनिवार दिसंबर’25– 02, 03, 06, 09, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30, 31
जनवरी’26 – 03, 06, 07, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27, 28, 31 फरवरी ’26 – 03, 04, 07, 10, 11, 14
(3) आंशिक निरस्तीकरण –
क्रं.सं. गाड़ी सं. से-तक आवृति स्टेशनों के मध्य निरस्त प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
1 12280 नई दिल्ली -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी दैनिक ग्वालियर -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 01.12.25 से 28.02.26
2 12279 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -नई दिल्ली वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -ग्वालियर 01.12.25 से 28.02.26
रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के अंतर्गत बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया गया
केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माणाधीन बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया। उनके साथ वलसाड के सांसद श्री धवल पटेल और गणदेवी के विधायक श्री नरेश पटेल भी थे।
इस दौरान, मंत्री ने बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन पर चल रहे निर्माण और ट्रैक बिछाने के कार्यों की समीक्षा की।
A. बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन
बिलिमोरा शहर आम के बागानों के लिए प्रसिद्ध है। स्टेशन के फसाड का डिज़ाइन आम के बागानों से प्रेरित है, जो शहर की प्राकृतिक सुंदरता और स्थानीय पहचान को प्रतिबिंबित करता है। आंतरिक और प्लेटफ़ॉर्म क्षेत्र को पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी और वेंटिलेशन के साथ डिज़ाइन किया गया है। फॉल्स सीलिंग को एंटी-वाइब्रेशन हैंगर से लगाया गया है ताकि ट्रेनों की तेज गति से होने वाले कंपन का असर फिटिंग्स पर न पड़े।
स्टेशन आधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित है, जैसे कि वेटिंग लाउंज, नर्सरी, शौचालय, रिटेल आउटलेट आदि। विभिन्न स्तरों पर सहज आवागमन के लिए कई लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और बच्चों वाले परिवारों की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।
स्टेशन परिसर में हरियाली और ताजगीपूर्ण वातावरण बनाने के लिए पौधारोपण किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ ज़ोन, बसों, कारों और दोपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग, ईवी पार्किंग आदि की योजना बनाई गई है।
सुविधा और स्थिरता को मिलाते हुए, स्टेशन में IGBC (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) की कई विशेषताएँ शामिल की गई हैं, जैसे कि पानी का कुशल उपयोग, वर्षा जल संचयन, लो-फ्लो सैनिटरी फिटिंग्स, आंतरिक हिस्सों में कम गर्मी प्रवेश, कम वाष्पशील कार्बनिक यौगिक वाले पेंट आदि।
बिलिमोरा के पास केसली गाँव में, नवसारी जिले की अंबिका नदी के किनारे स्थित, यह स्टेशन विभिन्न परिवहन माध्यमों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है:
– बिलिमोरा रेलवे स्टेशन: 6 कि.मी.
– बिलिमोरा बस डिपो: 6 कि.मी.
– राष्ट्रीय राजमार्ग NH-360: 2.5 कि.मी.
स्टेशन की मुख्य विशेषताएँ:
– कुल निर्मित क्षेत्रफल: 38,394 वर्ग मीटर
– स्टेशन भवन में दो स्तर शामिल हैं:
• ग्राउंड कम कांसॉर्स स्तर: पार्किंग, पिक-अप/ड्रॉप-ऑफ, पैदल यात्री प्लाज़ा, सुरक्षा जांच चौकियां, वेटिंग लाउंज, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, सीढ़ियाँ, कियोस्क, टिकटिंग काउंटर आदि।
• प्लेटफ़ॉर्म स्तर: दो प्लेटफ़ॉर्म और चार ट्रैक
• हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए 425 मीटर लंबा प्लेटफ़ॉर्म
स्टेशन की प्रगति
रेल और प्लेटफ़ॉर्म स्लैब कास्टिंग का कार्य तथा बिल्डिंग में स्ट्रक्चरल स्टील का कार्य पूरा हो चुका है। आर्किटेक्चरल फिनिशिंग और MEP (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लम्बिंग) कार्य वर्तमान में प्रगति पर हैं।
B. बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन का ट्रैक निर्माण कार्य
बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन पर आरसी ट्रैक बेड निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुके हैं और रेल लेइंग कार (RLC) का उपयोग करके अस्थायी ट्रैक की स्थापना सक्रिय रूप से प्रगति पर है।
रेल लेइंग कार ट्रैक कंस्ट्रक्शन बेस (TCB) से 200-मीटर वेल्डेड रेल पैनलों को स्थापना स्थल तक ले जाने की सुविधा प्रदान करती है, जिससे रेल पैनलों को यांत्रिक रूप से संभालने और रखने में आसानी होती है और मानवीय हस्तक्षेप न्यूनतम होता है।
320 कि.मी./घंटा की गति पर ट्रेनों के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सर्वेक्षण की सटीकता को सर्वोच्च महत्व दिया जाता है। उच्चतम विश्वसनीयता और सटीकता वाले अत्याधुनिक सर्वेक्षण उपकरण तैनात किए जाते हैं, और सभी सर्वेक्षण चरणों का बहु-स्तरीय सत्यापन किया जाता है। मामूली निर्माण भिन्नताओं की प्रभावी भरपाई के लिए रेफरेंस पिन (reference pin) सर्वे और रिग्रेशन एनालिसिस विधियों को अपनाया जाता है।
बिलिमोरा स्टेशन में दो लूप लाइनें हैं, जिनमें चार 18 में से 1 टर्नआउट्स मूवेबल क्रॉसिंग्स के साथ और दो 18 में से 1 क्रॉसओवर्स शामिल हैं। मुख्य लाइन 12 में से 1 टर्नआउट के माध्यम से शाखाबद्ध होती है ताकि कन्फर्मेशन कार बेस को समायोजित किया जा सके।
C. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति (10 अक्टूबर 2025 तक)
भारत का पहला 508 कि.मी. लंबा बुलेट ट्रेन कॉरिडोर मुंबई और अहमदाबाद के बीच निर्माणाधीन है।
• 508 कि.मी. में से, 325 कि.मी. वायाडक्ट और 400 कि.मी. पियर का काम पूरा हो चुका है
• 17 नदी पुल, 05 PSC (प्रि-स्ट्रेस्ड कंक्रीट) ब्रिज और 10 स्टील ब्रिज पूरे हो चुके हैं
• 216 कि.मी. क्षेत्र में 4 लाख से अधिक नॉइज़ बैरियर लगाए गए हैं
• 217 ट्रैक कि.मी. RC ट्रैक बेड का निर्माण पूरा हो चुका है
• लगभग 57 रूट कि.मी. में 2300 से अधिक OHE मास्ट लगाए जा चुके हैं
• पालघर जिले में 07 पहाड़ी सुरंगों पर खुदाई का काम प्रगति पर है
• BKC और शिलफाटा (महाराष्ट्र) के बीच 21 कि.मी. टनल में से 5 कि.मी. NATM टनल की खुदाई हो चुकी है
• सूरत और अहमदाबाद में रोलिंग स्टॉक डिपो का निर्माण प्रगति पर है
• गुजरात के सभी स्टेशनों पर सुपरस्ट्रक्चर का कार्य उन्नत चरण में है। महाराष्ट्र में तीनो एलिवेटेड स्टेशन का कार्य शुरू हो गया है तथा मुंबई अंडरग्राउंड स्टेशन पर बेस स्लैब कास्टिंग प्रगति पर है