*मिशन शक्ति 5.0 के अर्न्तगत “व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद” कार्यक्रम जिला प्रोबेशन कार्यालय कलैक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न*
*व्यक्तिगत स्वच्छता को बनाए रखने के महत्व और विभिन्न स्वच्छता प्रथाओं पर हुई चर्चा*
———————-
झांसी: आज मिशन शक्ति 5.0 के अर्न्तगत “व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद” कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन कार्यालय कलैक्ट्रेट परिसर में किया गया, जिसमें बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्र/छात्राओं के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता कार्यक्रम तथा व्यक्तिगत स्वच्छता को बनाए रखने के महत्व और विभिन्न स्वच्छता प्रथाओं पर चर्चा की गयी।
श्रीमती रजनी वर्मा, जेंडर स्पेशलिस्ट द्वारा छात्र/छात्राओं को जानकारी दी कि शरीर को साफ रखकर कीटाणुओं और बीमारियों से बचाना, जिसमें नियमित रूप से नहाना, हाथ-मुँह धोना, दाँत ब्रश करना, नाखून काटना और साफ कपडे पहनना शामिल है, हर व्यक्ति को शौचक्रिया जाने के बाद व खाना बनाने से पहले और खाना खाने से पहले हाथ को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए जिससे किसी प्रकार की बीमारी न हो, यह न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बनाए रखता है बल्कि संक्रमण को फैलने से रोककर दूसरों को भी सुरक्षित रखता। स्वच्छ वातावरण अपने आस-पास के लोगों को भी बीमारियों से बचाकर एक स्वस्थ वातावरण बनाता है। व्यक्तिगत स्वच्छता उन आदतों को संदर्भित करती है जो संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने और व्यक्तियों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती हैं।
श्री राधारमन सिंह जेंडर स्पेशलिस्ट द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098,181 और एंबुलेंस सेवा 102 और 108 के बारे में बताया गया एवं चाइल्ड लाइन द्वारा बाल श्रम तथा बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बच्चों के कानूनी अधिकार और बाल विवाह व बाल श्रम के खिलाफ जागरूक किया गया।
इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल, क्षेत्रीय कार्य समन्वयक डा० मोहम्मद नईम खान, श्री अनूप शाक्या, सुश्री प्रियंका गुप्ता जिला मिशन समन्वयक,, श्रीमती निर्मला सिंह संरक्षण अधिकारी, श्रीमती दीपिका त्रिवेदी, श्री दीपक बौद्ध अधीक्षक आदि छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।