• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मोंठ में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक गंभीर घायल

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2025

मोंठ में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवक गंभीर घायल

झांसी। मोंठ थाना क्षेत्र में हाइवे क्रॉसिंग के पास रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, समथर निवासी अमित सोनी (28) पुत्र ओंकार सोनी और महेंद्र सोनी (38) पुत्र सीता शरण सोनी बाइक से किसी काम से मोंठ की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे हाइवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवकों को सीएचसी मोंठ भिजवाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

Jhansidarshan.in