• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संस्था द्वारा आयोजित मिशन शक्ति अभियान फेस-5.0 अंतर्गत आत्मरक्षा-स्वसुरक्षा जन जागृति कार्यशाला गुड टच बैड टच संपन्न

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2025

संस्था द्वारा आयोजित मिशन शक्ति अभियान फेस-5.0 अंतर्गत आत्मरक्षा-स्वसुरक्षा जन जागृति कार्यशाला गुड टच बैड टच संपन्न

मुख्यालय झांसी उप्र..!!! सामाजिक संस्था नवप्रभात की महिला प्रकोष्ठ “”कृति”” /अनुशासन निगरानी कमेटी वरिष्ठ जनों के दिशा निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन, नारी सुरक्षा महिला कल्याण विषयक जन जागृति अभियान मिशन शक्ति के फेस-5.0 के तहत अपराध मुक्त भारतीय राष्ट्र की स्थापना के लिए संकल्पित भाव से संचालित संस्था महिला हेल्प लाइन “”वेदना एक दर्द/ जनसंदेश”” समूह की महिला सदस्यों द्वारा संपूर्ण भारतीय राष्ट्र के अलग अलग महानगरो/शहरों के अनुशासित एवं प्रतिष्ठित विद्यालयों में आयोजित होने वाले आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों की श्रंखला में निर्मला कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित आत्मरक्षा स्वसुरक्षा जनजागृति कार्यशाला “”गुड टच -बैड टच”” का शुभारंभ संस्था द्वारा सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को स्वयं की सुरक्षा के प्रति “”सजग शिक्षार्थी- सुरक्षित शिक्षार्थी”” की नीति समझाते हुए संकल्पित भाव से अपनी सुरक्षा बिंदुओं की जानकारी रखकर जीवन शैली में गतिशील होने के आह्वान के साथ किया गया।

आत्मरक्षा कार्यशाला की मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य सिस्टर पूनम उपस्थित रहीं

आत्मरक्षा कार्यशाला की अध्यक्षता संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने की

आत्मरक्षा कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए समूह वरिष्ठ संयोजिका के रूप में रूपम अग्रवाल ने खिलौना गुड़िया के माध्यम से सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को सामान्य जीवन चर्या में घर परिवार के सदस्यों एवं अपरिचित लोगों से होने वाले को “”गुड टच एवं बैड टच”” को पहचानने एवम स्वयं की सुरक्षा कैसे करे संबंधी प्रमुख बिंदुओं की जानकारी पर प्रकाश डाला,जिस पर स्कूली विद्यार्थियों ने एक-एक कर अपनी अपनी जिज्ञासाओं पर समूह संयोजिकाओं से अनेक प्रश्न किए जिस पर उनके सभी प्रश्नों का उत्तर बालमन की जिज्ञासाओं के अनुसार देकर सभी को निरुत्तर किया गया

आत्म रक्षा कार्यशाला में समूह संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने सभी शिक्षार्थियों को सामान्य जीवन चर्या में घर से स्कूल आते समय अथवा स्कूल से घर जाते समय या अन्य किसी भी सामान्य जीवन शैली के क्रियाकलापो में अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए अपने आसपास सजग व सुरक्षित नजर बनाए रखने की जानकारी सभी शिक्षार्थियों को दी..एवं किसी भी विपत्ति काल में अपने पास ज्वलनशील स्प्रे मिर्च पाउडर छोटी सी कोई रस्सी, छोटी बड़ी घरेलू सेफ्टी पिन एवम स्वयं की सुरक्षा के लिए बनाए गए सुरक्षा चक्र अंतर्गत पुलिस विभाग 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला हेल्पलाइन 181 के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुरक्षा जानकारियों से सभी शिक्षार्थियों को अवगत करवाया

आत्मरक्षा कार्यशाला में संस्था अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी शिक्षार्थियों को सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारियों को पूर्ण रूप से गोपनीय रखने संबंधित अनेकों लाभप्रद जानकारियां प्रदान की और सभी को समझाया कि यदि कभी किसी भूलवश वह साइबर क्राइम अंतर्गत किसी समस्या के शिकार हो भी जाते हैं तो भी बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सुरक्षा विभाग के नंबर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर अपनी शिकायत को दर्ज करवा कर या फिर निकटतम पुलिस विभाग की साइबर क्राइम एजेंसी में अपनी अभिभावक के साथ जाकर लिखित शिकायत को दर्ज करवाते हुए अपने साथ होने वाले किसी भी गलत आचरण या साइबर फ्रॉड की जांच पड़ताल करवा सकते हैं।

कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने किया

अंत में संस्था अनुशासन प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया

आत्म रक्षा कार्यशाला में रूपम अग्रवाल अर्चना अग्रवाल प्रिया अवस्थी सहित विद्यालय अध्यापिका जसप्रीत अनु,प्राची तृप्ति एंजलीना सोनिया कन्हैया रवि आनंद एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष मीडिया विभाग के सभी सहयोगियों का विशेष सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा

Jhansidarshan.in