मंडल रेल प्रबंधक द्वारा खैरार – भीमसेन रेलखंड का निरीक्षण
आज दिनांक 11.10.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा खैरार – भीमसेन रेलखंड का निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के क्रम में उन्होंने खैरार से भीमसेन स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से रेलखंड का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक, सिग्नल संस्थापन, जॉइंट्स, पॉइंट्स, ट्रैक की राइडिंग क्वालिटी, समपार फाटक पर संरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था एवं रेल संस्थापनों का अवलोकन किया।
खैरार स्टेशन के विस्तृत निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर पड़े अनावश्यक कबाड़ के निस्तारण हेतु सख्त निर्देश दिए तथा खैरार –भीमसेन के मध्य चल रहे रेल दोहरीकरण कार्य की समीक्षा की I इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन एप्रोच रोड, सभी कार्यालय, स्टेशन मास्टर पैनल रूम, सिग्नल एवं दूरसंचार कार्यालय आदि का गहन निरीक्षण किया और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को देखा I
इसके पश्चात श्री कुमार ने रागौल स्टेशन का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालय का निरीक्षण, साफ-सफाई, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया तथा स्टेशन पर आये मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर उनके संशयों को दूर किया I
यहाँ से प्रस्थान कर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा हमीरपुर, भरुआसुमेरपुर तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे घाटमपुर स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उच्चतम सफाई व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ यात्री सुविधाओं के संभावित उच्चीकरण पर समीक्षा की I
घाटमपुर स्टेशन के निरीक्षण उपरान्त श्री कुमार ने मार्ग में आने वाले समपार फाटक संख्या S-77 तथा ट्रैक पर कार्य कर रही गैंग संख्या 47 के कार्य को परखा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गैंग संख्या 47 को 10 हज़ार रु. का नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की I
भीमसेन स्टेशन पहुंचकर श्री कुमार ने स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का अवलोकन कर, उनके संभावित उच्चीकरण पर बल दिया I उन्होंने उक्त रेलखंड के सभी स्टेशनों पर पुराने अनुपयोगी सामानों के त्वरित निस्तारण एवं परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए, कैटरिंग स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया तथा विक्रेताओं को निर्धारित दर पर सामान बेचने एवं बिल प्रदान करने के निर्देश दिए I
भीमसेन निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा रसूलपुर गोगामऊ स्टेशन का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) श्री आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) श्री अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे. संजय कुमार वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन सहित अन्य मंडल अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि जनता की भारी मांग पर माननीय कैबिनेट मंत्री (उ.प्र.) श्री राकेश सचान जी के प्रयासों से पुखरायां स्टेशन पर चार ट्रेनों को प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया जा रहा है तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत इन गाड़ियों का पूर्वानयन किया गया है ।
-: ठहराव विवरण तथा समय-सारणी :-
1. गाडी संख्या 12173 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ उद्योग नगरी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक: 14.10.2025 को प्रस्थान कर झाँसी मंडल के पुखरायां स्टेशन पर दिनांक 15.10.2025 से समय 11:34-11:36 बजे ठहराव लेगी I
2. गाडी संख्या 12174 मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ – लोकमान्य तिलक टर्मिनस उद्योग नगरी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से दिनांक: 16.10.2025 को प्रस्थान कर झाँसी मंडल के पुखरायां स्टेशन पर दिनांक 16.10.2025 से समय 09:08-09:10 बजे ठहराव लेगी I
3. गाडी संख्या 12943 वलसाड-कानपुर उद्योगकर्मी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन वलसाड से दिनांक: 15.10.2025 को प्रस्थान कर झाँसी मंडल के पुखरायां स्टेशन पर दिनांक 16.10.2025 से समय 16:05-16:07 बजे ठहराव लेगी I
4. गाडी संख्या 12944 कानपुर – वलसाड उद्योगकर्मी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन कानपुर से दिनांक: 17.10.2025 को प्रस्थान कर झाँसी मंडल के पुखरायां स्टेशन पर दिनांक 17.10.2025 से समय 09:08-09:10 बजे ठहराव लेगी Iपुखरायां स्टेशन पर ठहराव के कारण, निम्नलिखित गाड़ियों के उरई स्टेशन पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है :
• ट्रेन संख्या 12174 और 12944 उरई (ORAI) स्टेशन पर नया संशोधित ठहराव समय 09:39 – 09:41 बजे होगा, जो की 16 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा।
सुरक्षित पेयजल, स्वस्थ यात्रा — झांसी मंडल में स्वच्छ नीर दिवस का आयोजन
स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत झांसी मंडल में पेयजल स्त्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज झांसी मंडल में “स्वच्छ नीर दिवस” का आयोजन किया गया। इस विशेष दिवस का उद्देश्य यात्रियों एवं रेलकर्मियों को शुद्ध, सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना तथा पेयजल स्रोतों की स्वच्छता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों और कॉलोनियों में पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विशेष निरीक्षण और सफाई अभियान चलाए गए।
झांसी स्थित पूर्वी कॉलोनी एवं अधिकारी कॉलोनी में ध्यानचंद टैंक तथा बेतवा आरसीसी ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेलकर्मियों द्वारा टैंकों की आरसीसी संरचना की जांच की गई और पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जल नमूने परीक्षण हेतु एकत्र किए गए। झांसी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट पर भी वृहद सफाई अभियान चलाया गया, जहां फिल्टर यूनिट, टैंक और पाइपलाइन की सफाई के साथ-साथ परिसर की भी स्वच्छता सुनिश्चित की गई। इसी क्रम में बांदा स्टेशन पर स्थित विभिन्न पेयजल स्रोतों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया और यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया।
मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों जैसे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, चित्रकूट धाम कर्वी, डबरा आदि पर भी स्वच्छ नीर दिवस के अंतर्गत व्यापक सफाई अभियान संचालित किए गए। संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से जल स्रोतों, ओवरहेड टैंकों और पेयजल पाइप लाइन की गहन सफाई की गई।
स्वच्छ नीर दिवस के माध्यम से झांसी मंडल ने यह संकल्प दोहराया कि यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंडल प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी स्टेशन परिसरों और कॉलोनियों में पेयजल स्रोतों की नियमित जांच एवं रखरखाव किया जाए ताकि यात्रियों और कर्मचारियों को शुद्ध जल की सतत उपलब्धता बनी रहे।