विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर बाबू जगजीवन राम विधि संस्थान में आयोजित
*अपर जिला न्यायाधीश ने छात्र- छात्राओं से किया सीधा संवाद*
———————–
झांसी : आज बाबू जगजीवन राम विधि संस्थान, बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा. शरद चौधरी, अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाँसी ने छात्र- छात्राओं से सीधा संवाद किया और छात्रों के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए साथ ही साथ लोक अदालत में कौन से वाद निपटाए जा सकते हैं, इस पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. प्रशांत मिश्रा जी ने बताया कि जिस किसी व्यक्ति को निशुल्क कानूनी सहायता चाहिए हो तो हमारे विभाग में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है |
कार्यक्रम का संचालन डा. ऋतु शर्मा और आभार डा. विजय साहू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. प्रशांत मिश्रा, डा. विजय साहू, डा. राजेश सिंह, डा. ऋतु शर्मा, डा. महेन्द्र सिंह, डा. मंजू कौर, डा.संदीप वर्मा, डा. हरिशंकर, डा.रवि ऋंगरिषि डा.आशुतोष द्विवेदी, डा.अभिषेक सिंह, अपर्णा अग्रवाल, अभिषेक शुक्ला, रूचि पाठक, वंशिका प्रेमानी, धर्मेन्द्र परिहार, आदिल जाफरी, सौम्या, अंकित एवं छात्र- छात्रएं आदि उपस्थित रहे।