झांसी एवं चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 का आयोजन पं०दीनदयालय उपाध्याय सभागार में 13 अक्टूबर को*
*15 अक्टूबर को आयोजित होने वाला किसान दिवस अब 13 अक्टूबर को ही मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी के साथ होगा*
उप कृषि निदेशक श्री एम पी सिंह ने अवगत कराया है कि संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, कृषि अनुभाग-2 के निर्देशानुसार झांसी एवं चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025, मा० मन्त्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ०प्र० सरकार की अध्यक्षता में दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10 बजे से पं० दीनदयालय उपाध्याय सभागार, झांसी में आयोजित की जा रही है, जिसमें विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्ष तथा तथा कृषि अधिकारी भाग ले रहे है।
उन्होंने बताया कि चूंकि जनपद-झॉसी में रबी दलहन की बुबाई प्रारम्भ हो चुकी है, को दृष्टिगत रखते हुये माह अक्टूबर 2025 को आयोजित किसान दिवस दिनांक 15 अक्टूबर 2025 के स्थान पर दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 में ही पं० दीनदयालय उपाध्याय सभागार, झौंसी में आयोजित किया जायेगा।