*मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायतीराज राज्य मंत्री, भारत सरकार का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 11 अक्टूबर को*
*”पीएमडीडीकेवाईः प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना प्रोग्राम” में प्रतिभाग करेंगे*
———————-
मा० मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज राज्य मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली प्रोफेसर एस० पी० सिंह बघेल जी के जनपद झांसी भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 11.10.2025, (शनिवार) को मा० मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी तथा पंचायती राज राज्य मंत्री जी प्रातः 10:35 बजे श्री पीताम्बरा पीठ, दतिया, मध्य प्रदेश, प्रातः 11 बजे आईसीएआर-इण्डियन ग्रासलैण्ड एण्ड फुडर रिसर्च इंस्ट्रिटूयट, झांसी में “पीएमडीडीकेवाईः प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना प्रोग्राम” में प्रतिभाग करेंगे।