• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 का आयोजन पं०दीनदयाल उपाध्याय, सभागार झांसी में 13 अक्टूबर को

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2025
*मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 का आयोजन पं०दीनदयाल उपाध्याय, सभागार झांसी में 13 अक्टूबर को
*मा० कृषि मंत्री जी / कृषि उत्पादन आयुक्त, महोदय, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में आयोजित होगी*
*विभिन्न विभागीय प्रमुख सचिव, प्रदेश, मण्डलीय एवं जनपदीय स्तरीय अधिकारियों के साथ सभी जनपदों के प्रगतिशील कृषकों द्वारा किया जाएगा प्रतिभाग*
———————-
     झांसी : संयुक्त कृषि निदेशक डा०एल०बी०यादव ने अवगत कराया है कि झांसी एवं चित्रकूटधाम मण्डल बांदा की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 मा० कृषि मंत्री जी / कृषि उत्पादन आयुक्त, महोदय, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में दिनाँक 13 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से पं०दीनदयाल उपाध्याय, सभागार झांसी में आयोजित की जाएगी। उक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2025 में शासन स्तर से विभिन्न विभागीय प्रमुख सचिव, प्रदेश स्तरीय अधिकारी, मण्डलीय एवं जनपदीय स्तरीय अधिकारियों के साथ सभी जनपदों के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग भी किया जायेगा।
Jhansidarshan.in