• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद*

ByNeeraj sahu

Oct 14, 2025

*पुलिस मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद*

जालौन :० पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में कोतवाली जालौन प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी व थाना आटा प्रभारी अजय सिंह तथा सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने लूट, चोरी एवं गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹25,000 के इनामी अपराधी रामजी पटेल को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना आटा क्षेत्र में अपराध की रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उकासा मोड़ के पास एक बाइक सवार व्यक्ति चोरी के इरादे से जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की जिस पर आरोपी ने नहर पुलिया के पास पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामजी पटेल पुत्र ब्रह्मानंद पटेल (उम्र लगभग 25 वर्ष) निवासी ग्राम संधी थाना आटा, जनपद जालौन के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, 2 जिंदा और 3 खोखा कारतूस, ₹1300 नकद एवं बिना नंबर प्लेट की स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (काला रंग) बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस जांच में पता चला कि रामजी पटेल पर डकैती, लूट, चोरी, पुलिस मुठभेड़, गैंगस्टर एक्ट सहित 24 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों — कोंच, उरई, आटा, कालपी, एट, नदीगांव, गोहन सहित कई थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपी का आपराधिक नेटवर्क सीमावर्ती जनपदों में भी फैला हुआ है। जिसकी जांच जारी है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामदगी: 1. ₹1300 नगद। 2. एक तमंचा 315 बोर। 3. 2 जिंदा व 3 खोखा कारतूस। 4. एक मोटरसाइकिल (स्पलेंडर प्लस, बिना नंबर प्लेट, काला रंग)। आपराधिक इतिहास: रामजी पटेल के विरुद्ध जनपद जालौन में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, पुलिस मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल है।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in