*चोरी की योजना बनाते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के उपकरण एवं मालहुआ बरामद*
जालौन :० पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज डकोर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर उरई लेडी सिंघम अर्चना सिंह के कुशल निर्देशन में थाना डकोर पुलिस, प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय, सर्विलांस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की निशादेही पर चोरी किया गया एक महिन्द्रा कम्पनी का ट्रैक्टर बरामद किया गया है। थाना डकोर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, लुटेरे एवं वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पंचानन के पास कुछ युवक चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर एक अभियुक्त हरचरन पुत्र जीवन लाल ढीमर, निवासी ग्राम गौती थाना एरच जनपद झांसी को पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक मोटर साइकिल तथा चोरी करने के उपकरण जैसे :— आरी पत्ता लोहा, दो लोहे की रॉड, एक सलाई रिंच, टॉर्च, दो मोमबत्ती व माचिस की डिब्बी बरामद हुई है। पूछताछ में अभियुक्त हरचरन ने बताया कि उसने अपने साथियों गोविन्द सिंह उर्फ गोलू राजपूत एवं आशीष कुशवाहा (दोनों निवासी ग्राम गौती, थाना एरच, झांसी) के साथ मिलकर दो दिन पूर्व ग्राम इस्किल थाना एरच जिला झांसी से एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर चोरी किया था। जिसे उन्होंने चिल्ली गाँव के आगे ढाबे के पास सड़क किनारे छिपा रखा था। अभियुक्त ने यह भी खुलासा किया कि वे लोग चुराए गए ट्रैक्टरों को बेचकर पैसा आपस में बाँट लेते हैं। डकोर पुलिस टीम ने अभियुक्त की निशादेही पर एक अदद ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। फरार साथियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना डकोर में मु.अ.सं. 108/2025 धारा 313/317(2)/317(4)/318(4)/338 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।