जालौन, ब्रेकिंग…..
जालौन में कच्ची झोपड़ी में निकला 13 फीट लंबा विशालकाय अजगर,
झोपड़ी में विशालकाय अजगर निकलने से मचा हड़कंप,
विशालकाय अजगर को देख झोपड़ी मलिक ने मचाया शोर,
झोपड़ी में अजगर निकलने से लगा लोगों का जमावड़ा,
दो युवकों ने साहस दिखाते हुए अजगर को पकड़कर बोरी में बंद कर जंगल मे छोड़ा,
जंगली जीवों के बार-बार रिहायशी इलाकों में मिलने से लोगों में है दहशत का माहौल,
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के कैलिया बाईपास का मामला।