• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कैंसर पीड़ित बालिका का डॉ० संदीप ने किया सहयोग, सरकार से सहयोग दिलाने का दिया आश्वासन

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2025

कैंसर पीड़ित बालिका का डॉ० संदीप ने किया सहयोग, सरकार से सहयोग दिलाने का दिया आश्वासन

झाँसी। जनपद के बिजौली कस्बे की 14 वर्षीय राधा सहारिया पुत्री राममिलन सहारिया गंभीर बीमारी कैंसर से जूझ रही है। राधा के गले में कैंसर होने की पुष्टि के बाद से उसका इलाज खैराती अस्पताल एवं मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, ऐसे में इलाज का खर्च उठाना बेहद कठिन हो गया। स्थिति की जानकारी होने पर डॉ. संदीप सरावगी ने आगे आकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि इलाज में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी तथा सरकार की ओर से भी यथासंभव मदद दिलाई जाएगी।

डॉ. संदीप सरावगी ने कहा बीमारी और विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहे किसी भी जरूरतमंद को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता। हमारी कोशिश है कि राधा का इलाज सुचारु रूप से चलता रहे और सरकार से भी उसे हर संभव सहयोग दिलाया जाए। डॉ. सरावगी के इस कदम से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली है। राधा की माता पूनम सहारिया एवं पिता राममिलन सहारिया ने डॉ. सरावगी तथा सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के ऐसे दयालु व्यक्तित्व ही गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए संबल साबित होते हैं। इस अवसर पर सूरज वर्मा, डॉ० आरके पाल, मनोज रेजा, अनीता सिंह, सौरभ, ऐश्वय सरावगी, महेंद्र,सुशांत गुप्ता,मुस्कान विश्वकर्मा,राजू सेन आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in