महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव के पावन पर्व की मधुर बेला पर नंदनपुरा वाल्मीकि समाज सेवा सीमिति द्वारा मंदिर प्रांगण का जीर्णोद्वार एवम् भगवान वाल्मीकि जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना कर भगवान वाल्मीकि जी की एतिहासिक शोभायात्रा निकाली हैं उससे समस्त समाज गौरवान्वित है, नंदनपुरा के वाल्मीकि समाज के बड़े बुज़ुर्गो, समाज सेवी, युवाओ व राजनीतिक प्रतिनिधियों ने जो इस पावन पर्व को एतिहासक बनाने में अपनी अहम भूमिका प्रदान की है
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। महर्षि वाल्मीकि श्रीराम के जीवन पर आधारित पवित्र ग्रंथ रामायण के रचयिता हैं। महर्षि वाल्मीकि ने समाज को ज्ञान, सदाचार और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने श्रीराम के आदर्श जीवन को अपने साहित्य के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया, जो आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक है।
भगवान महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अंतर्गत प्रशासन द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नन्दन पुरा वाल्मीकि मंदिर प्रांगण में सृष्टि करता भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस पर शोभा यात्रा एवं विशाल भंडारा बड़ी धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम में पार्षद ममता सुगर पाल जगदीश सिंह सुनील कढ़ेरे ईशांत रमन मोहन नाहर शक्ति सिंह मनोज पहलवान सोमनाथ अमर सिंह रमन चुन्नी लाल राम लाल बृजमोहन पवन अजय रवि शिवम् सिसोदिया राजू पुनीत शुभम् अंकित जीतू निक्की शेखर लहार आदि उपस्थित रहे