*विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना को साकार बनाने चित्रकला प्रतियोगिता सूरज प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज में संपन्न*
*जूनियर वर्ग में शारदा देवी ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय एवं अनुष्का तृतीय स्थान प्राप्त किया*
*सीनियर वर्ग स्नातक एवं परास्नातक में विद्यार्थीयों में प्रथम स्थान आदर्श डिग्री कॉलेज के प्रिंस कुशवाहा ने प्रथम, नैन्सी माहौर ने द्वितीय और अलादीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया*
*सामान्य वर्ग में हेमंत कुशवाहा ने प्रथम, अंशु रायकवार ने द्वितीय स्थान और अमृता सेठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया*
*तीनों श्रेणी के विजेताओं को गांधी जयंती पर प्रदान की जाएगी ₹51000, ₹21000, ₹11000 की पुरस्कार राशि*
————————–
झांसी : आज विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना को साकार बनाने हेतु सूरज प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज में जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें झाँसी जनपद के चित्रकार एवं कला प्रेमियों ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रती वर्मा, निर्णायक मण्डल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से डॉ. श्वेता पांडेय, डॉ भुवनेश्वर सिंह तथा डॉ0 गजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज श्रीमती निधि चौहान व कार्यक्रम प्रभारी असमा खान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रती वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण देश में दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक “विकसित भारत” की थीम पर सेवा पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद झांसी में उत्साह एवं जनसहभागिता के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग कक्षा-09 से 12 के विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया जिसमें श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा शारदा देवी ने प्रथम स्थान, शिक्षक इण्टर कॉलेज की छात्रा खुशी ने द्वितीय स्थान एवं राजकीय हाई स्कूल अम्बाबाय की छात्रा अनुष्का तृतीय स्थान पर रही, सीनियर वर्ग स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थीयों में प्रथम स्थान आदर्श डिग्री कॉलेज के प्रिंस कुशवाहा, द्वितीय स्थान बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से नैन्सी माहौर और तृतीय स्थान पर अलादीन रहे तथा सामान्य वर्ग में हेमंत कुशवाहा ने प्रथम स्थान, अंशु रायकवार ने द्वितीय स्थान और अमृता सेठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें ₹51000, ₹21000, ₹11000 की पुरस्कार राशि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्रदान की जाएगी ।
कार्यक्रम प्रभारी असमा खान ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कलाकारों, कला विद्यार्थियों एवं कला प्रेमियों को कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से कलाकार आत्मनिर्भर एवं डिजिटल भारत की परिसंकल्पना के दूरदर्शी नेतृत्व को प्रदर्शित करने के साथ ही सेवा पखवाड़ा-2025 के माध्यम से विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत को रचनात्मक रुप से प्रस्तुत कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन असमा खान ने एवं आभार आयोजक प्रधानचार्या निधि चौहान ने किया।
प्रतियोगिता में मनोज कुमार गुप्ता, रूपवती खोइया,राजीव बबेले,सीमा जैन, सुधा नामदेव,प्रभा,रचना नामदेव, प्रीति, कृति, अशोक करारिया, प्रीति सागर,शिप्रा,आशीष,श्रद्धा व सहायक देवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे ।