• Sat. Oct 18th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी रेल मंडल पर “स्वच्छता ही सेवा–2025” के तहत स्वच्छता जागरूकता संग रचनात्मकता का संगम

ByNeeraj sahu

Sep 28, 2025
(1)

झाँसी रेल मंडल पर “स्वच्छता ही सेवा–2025” के तहत स्वच्छता जागरूकता संग रचनात्मकता का संगम

स्वच्छता ही सेवा–2025 “स्वच्छोत्सव” अभियान के अंतर्गत झाँसी रेल मंडल पर आज स्वच्छता जागरूकता से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, ग्वालियर, बांदा, खजुराहो समेत मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रेलकर्मियों, स्कूली बच्चों, युवाओं तथा स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतिभागियों ने अपने चित्रों के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया। बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों ने यात्रियों एवं उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की महत्ता का गहरा संदेश पहुँचाया।

ड्रॉइंग प्रतियोगिता के साथ ही सभी स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। इस दौरान प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, यात्री सुविधाएँ, परिसर तथा स्टेशन भवन की गहन सफाई की गई। स्वच्छता मित्रों, रेल कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने एकजुट होकर अभियान में भाग लिया। कई स्थानों पर अधिकारियों ने स्वयं सफाई कर जन-जागरूकता का संदेश दिया।

इसी क्रम में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसने यात्रियों को स्वच्छता अपनाने और दूसरों को प्रेरित करने का सशक्त संदेश दिया।

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्य नहीं, बल्कि जीवन शैली का हिस्सा है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे रेल परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में सहभागी बनें।

(2)

झाँसी: यात्रियों को सही टिकट के साथ यात्रा करने और नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल ने एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में यह अभियान ग्वालियर-भिंड रेल खंड पर चलाया गया।

इस दौरान, ट्रेन संख्या 19811 और 64642 में औचक जाँच की गई। इस अभियान में कुल 42 यात्री बिना उचित टिकट के यात्रा करते पाए गए, जिनसे रेलवे ने ₹11,642/- की राशि वसूल की। इस अभियान का पर्यवेक्षण सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आर.के. वर्मा द्वारा किया गया। चेकिंग टीम में श्री कृष्ण सिंह और बिजेंद्र कुमार मीणा जैसे सक्रिय सदस्य शामिल थे, जिन्हें रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

रेल प्रशासन सभी यात्रियों से एक बार फिर अपील करता है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें। भविष्य में भी ऐसे सख्त अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(3)
माननीय प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर ब्रह्मपुर (ओडिशा) और उधना (गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का किया शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सूरत में बुलेट ट्रेन स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा की
भारत के हीरा और कपड़ा केंद्र के रूप में विख्यात सूरत में यात्री और माल ढुलाई में तेजी से वृद्धि हो रही है। गुजरात की भविष्य की मांगों को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे व्यापक कदम उठा रहा है। इनमें सूरत एवं उधना में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास और नई यात्री व मालगाड़ियां शुरू करना शामिल है।
ओडिशा और गुजरात के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रह्मपुर (ओडिशा) और उधना (गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एक नई पीढ़ी की ट्रेन है, जिसे किफायती, सुरक्षित और लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है।
अमृत भारत एक्सप्रेस की विशेषताएं:
• बेहतर डिज़ाइन के साथ आधुनिक एर्गोनॉमिक सीटिंग
• निर्बाध आवागमन के लिए पूरी तरह से कनेक्टेड कोच
• बेहतर सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने वाला ट्विन-इंजन कॉन्फ़िगरेशन
जिस तरह वंदे भारत एक्सप्रेस ने मध्यम वर्ग के लिए यात्रा की नई परिभाषा गढ़ी है, उसी तरह अमृत भारत एक्सप्रेस भी किफायती किराए पर ऐसी ही सुविधाएं प्रदान करेगी। आज शुरू की गई इस रेल सेवा का किराया 495 रुपए (सामान्य श्रेणी) और 795 रुपए (गैर-वातानुकूलित शयनयान श्रेणी) प्रति यात्रा होगा। यह ट्रेन 5 राज्यों (गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा) के 22 जिलों में 1700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी। इस नई कनेक्टिविटी से युवाओं सहित उद्यमियों एवं व्यवसायियों को कपड़ा, हीरा व संबंधित क्षेत्रों में और अधिक अवसर मिलेंगे। इस ट्रेन से मां तारा तारिणी शक्तिपीठ जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी लाभ होगा।
गुजरात में स्टेशन पुनर्विकास कार्य
गुजरात के स्टेशनों का विकास अगले 50 वर्षों को ध्यान में रखते हुए मास्टर डेवलपमेंट प्लान के तहत किया जा रहा है। भारतीय रेलवे उधना, सूरत, बिलिमोरा, सचिन आदि रेलवे स्टेशनों का व्यापक पुनर्विकास कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज उधना स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि स्टेशन को आधुनिक तर्ज पर डिज़ाइन किया जा रहा है। प्लेटफ़ॉर्म और पिट लाइनों की क्षमता बढ़ाने पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री ने निर्माण कार्य की समीक्षा के लिए सूरत हाई स्पीड रेल स्टेशन का भी दौरा किया। सूरत-बिलिमोरा के बीच काम तेजी से चल रहा है। स्टेशन का सिविल वर्क पूरा हो चुका है और फ़िनिशिंग व यूटिलिटी वर्क अभी चल रहा है। आज के निरीक्षण के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस परियोजना में आधुनिक और नवीन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। पटरियों पर काम उल्लेखनीय गति से चल रहा है। सूरत स्टेशन पर पहला टर्नआउट सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है। टर्नआउट रेलवे ट्रैक का महत्वपूर्ण जंक्शन होता है। यह सुविधा हाई-स्पीड ट्रेनों के संचालन में सुगमता लाएगी। उन्होंने बताया कि पटरियों में रोलर बेयरिंग भी लगे हैं, जिससे बुलेट ट्रेन अधिक सुरक्षित और सुगमता से तेज़ गति से चल सकेगी। इसके अतिरिक्त, पटरियों पर स्लीपर कंक्रीट की बजाय मिश्रित सामग्री से बनाए गए हैं। इससे उच्च स्थायित्व, कम रखरखाव और तेज़ गति पर बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित होगा। यात्री सुविधा को और बेहतर बनाने एवं वातावरण में शोर को कम करने के लिए डैम्पर्स के रूप में एक कंपन अवशोषण तंत्र शुरू किया गया है। ये डैम्पर्स शोर और झटके को अवशोषित करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस परियोजना से हम सूरत से मुंबई एक घंटे में पहुंच सकेंगे। स्टेशन पुनर्विकास और ट्रैक बिछाने का काम लगातार जारी है। हाई-स्पीड रेल परियोजना अंततः कनेक्टिविटी में बदलाव लाएगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी। अहमदाबाद और मुंबई का पूरा खंड एक आर्थिक गलियारा बन जाएगा। यह परियोजना रेलवे प्रौद्योगिकी और यात्री अनुभव में भी नए मानक स्थापित करेगी।
Jhansidarshan.in