चित्रकूट धाम कर्वी, ओहन, बांदा तथा महोबा रेलवे स्टेशनों का सघन निरीक्षण स्टेशन स्वच्छता पर दिया विशेष ध्यान
आज दिनांक 25.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-चित्रकूट धाम कर्वी तथा चित्रकूट धाम कर्वी-मानिकपुर रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों का सघन निरीक्षण किया गया।
श्री अनिरुद्ध निरीक्षण विशेष गाड़ी से सबसे पहले चित्रकूट धाम कर्वी पहुंचे, जहां उन्होंने सभी कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही स्टेशन ले-आउट, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, प्लेटफॉर्म्स, रेल सुरक्षा बल, CCTV मोनिटरिंग रूम, OSOP स्टाल, कैटरिंग स्टाल, स्टेशन मास्टर पैनल रूम, रिले रूम आदि स्थलों का भी जायजा लिया। उन्होंने शौचालय और पेय जल की व्यवस्था को भी देखा। स्टेशन पर उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया । यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टालों पर कार्यरत कर्मचारियों के मेडिकल कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच करायी और उन्हें निर्धारित मानदंडों के अनुसार ही सामान बेचने के आदेश दिए। “नो बिल, नो पे” को प्रभावी रूप से लागू करने पर बल दिया।
निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक महोदय ओहन स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को देखा तथा सभी कार्यालयों, रेले रूम, एसएम पैनल आदि का अवलोकन कर उपलब्ध सुविधाओं की और भी बेहतरी हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया I
इसके उपरांत श्री कुमार ने बाँदा स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया । उन्होंने स्टेशन मास्टर कक्ष, कंट्रोल पैनल, सिग्नल एवं टेलीकॉम कक्ष, लोको पायलट सहायक लोको पायलट रनिंग रूम के साथ साथ सम्पूर्ण स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया और बेहतरी हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया । वहीँ रनिंग रूम के बेहतर अनुरक्षण से प्रभावित होकर श्री अनिरूद्ध जी ने रु.10000/- का पुरस्कार घोषित किया I स्टेशन पर उपलब्ध वाटर वेंडिंग मशीन से प्राप्त हो रहे पेय जल की गुणवत्ता की परख करायी गयी I विद्युतीकरण से संबंधित व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा चित्रकूट से मानिकपुर तथा मानिकपुर से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलखंड के मध्य “विंडो ट्रेलिंग’ निरीक्षण भी किया गया I
“विंडो ट्रेलिंग’ माध्यम से किये गए निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टा्लेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया । उन्होंने अन्य संरक्षा सम्बंधित कार्यों के साथ-साथ, राइडिंग गुणवत्ता विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएमएस (औसिलेशन मोनिटरिंग सिस्टम) विवरण, ओएचई की स्थिति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, पटरी के आस पास स्क्रैप की स्थिति, साफ़-सफाई, वायरिंग या लूज़ इंस्टालेशन, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज के साथ-साथ उक्त खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य का पिछली खिड़की से अवलोकन किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण दक्षता एवं संरक्षा मानकों का पालन करते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने हेतू निर्देशित किया l
निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, आगे के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा महोबा, मऊरानीपुर आदि रेलवे स्टेशन का निरीक्षण जारी है ।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेक नारायण, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (ईस्ट) श्री आयुष श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री गौरव यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) श्री शिवम् श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (ब्रांच लाइन)सुश्री रश्मि गौतम , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री सत्यवीर सिंह, सहित मंडल निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l
“स्वच्छता ही सेवा–2025” अभियान के अंतर्गत झाँसी रेल मंडल में सामूहिक श्रमदान
झांसी, 25.09.2025। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार चल रहे स्वच्छता ही सेवा–2025 “स्वच्छोत्सव”अभियान के अंतर्गत आज मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में “एक दिन – एक घंटा – एक साथ” श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन झाँसी रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर किया गया।
इस विशेष श्रमदान अभियान के तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन, ग्वालियर, चित्रकूट धाम कर्वी, डबरा सहित मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों ने सामूहिक रूप से भाग लिया और स्टेशन परिसर, यात्री सुविधाओं एवं प्लेटफॉर्म की व्यापक सफाई की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने यात्रियों से भी आह्वान किया कि वे स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और स्टेशन एवं रेल परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। सामूहिक श्रमदान का उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना और “स्वच्छ स्टेशन – सुखद यात्रा” की भावना को साकार करना है।
इस अवसर पर झाँसी मंडल के अधिकारीगण, रेल कर्मचारी, स्काउट्स एवं गाइड्स, सफाई मित्र तथा बड़ी संख्या में यात्री भी शामिल हुए और अभियान को सफल बनाया।
राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत बांदा स्टेशन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन
झांसी, 25.09.2025। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरूद्ध कुमार के कुशल नेतृत्व तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन तथा राजभाषा अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में झांसी मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा-2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। इस पखवाड़े का उद्देश्य राजभाषा हिंदी के प्रयोग एवं प्रोत्साहन को बढ़ावा देना है।
आज दिनांक 25.09.2024 को बांदा स्टेशन पर राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 20 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
झांसी मंडल प्रशासन का उद्देश्य ऐसे आयोजनों के माध्यम से कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी के प्रयोग के लिए प्रेरित करना तथा कार्य संस्कृति में हिंदी के व्यापक उपयोग को सुनिश्चित करना है।
के लाभों के विषय में आयोजित जागरूकता शिविर तथा सहायता केन्द्र।रेल कर्मचारियों को यूनीफाइड पेंशन स्कीम (यू.पी.एस.) के प्रावधानों, गारन्टीड पेंशन, न्यूनतम मासिक पेंशन रू. 10000/-, विकल्प बदलने की प्रक्रिया सहित विकल्प चुनने की अन्तिम तिथि 30.09.2025 के विषय में जागरूक करने तथा तकनीकी समस्याओं के चलते ऑफलाइन आवेदन प्रेषित करने हेतु मण्डल रेल प्रबन्धक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी झाँसी श्री राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में समग्र झाँसी मण्डल के चलाये जा रहे जागरूकता शिविर व सहायता केन्द्र के क्रम में आज दिनाँक 25.09.2025 को डबरा, बबीना, जूही, उरई व सी एंड डब्ल्यू झाँसी में जागरूकता शिविर आयोजित किये गये जिसमें लगभग 230 रेल कर्मचारियों को एकीकृत पेंशन योजना (यू.पी.एस.) के विषय में जागरूक कर उनको यू.पी.एस. फॉर्म वितरित किये गये तथा 07 कर्मचारियों ने तुरंत यूपीएस फॉर्म भरकर जमा किये
साथ ही एस.बी.आई रेलवे सैलरी पैकेज खाते के रियायती लॉकर किराया, उन्नत बीमा कवर, डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं और अतिरिक्त मानार्थ सेवाएं के बारे में कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु उक्त स्थानों पर आयोजित कैम्प में लगभग 204 रेल कर्मचारियों को अवगत कराया गया तथा 16 कर्मचारियों के खातों को उनकी सहमति पर तुरन्त ही रेलवे सैलरी पैकेज में परिवर्तित किया गया तथा मौके पर ही त्वरित 30 नये आर.एस.पी. खाते खोले गये।
झाँसी मण्डल के अंतर्गत NCRMU की स्थाई वार्ता तंत्र बैठक आयोजित
झाँसी मण्डल कार्यालय में दिनांक 24.09.2025 एवं 25.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में मंडल की मान्यता प्राप्त यूनियन एनसीआरएमयू के साथ स्थायी वार्ता तन्त्र (PNM) की 72 वीं बैठक का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर बैठक के पहले दिन मंडल रेल प्रबंधक के साथ विशेष सत्र के दौरान उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक महोदय श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि औद्योगिक सम्बंधो को बेहतर बनाने के क्रम में एनसीआरएमयू का रेलवे प्रशासन को सतत सहयोग मिल रहा है तथा सकारात्मक सहभागिता रही है। मैं एनसीआरएमयू के इस सहयोग की सराहना करता हूँ और साथ ही यह अपेक्षा करता हूँ कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार का सक्रिय सहयोग मिलता रहेगा I
बैठक के आगे के क्रम में एनसीआरएमयू के मंडल अध्यक्ष श्री भावेश प्रसाद सिंह तथा सचिव श्री अमर सिंह यादव ने इस बैठक के आयोजन के लिए मण्डल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया और कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति उसके मैनेजमेंट और कर्मचारियों के बीच के सम्बंधो पर निर्भर करता है, बेहतर सम्बन्धों के फलस्वरूप ही संस्थान की प्रगति बेहतर होती है| उन्होंने झाँसी मण्डल के अधिकारियों का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि झाँसी मण्डल के अधिकारियों द्वारा की किसी भी समस्या के समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाता है|
बैठक के अंतर्गत यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न मुद्दों जिसमें रेलवे आवासों की मरम्मत, साफ़ सफाई, भत्ता, कर्मचारियों से जुङी धरातल की समस्यायें जैसे अन्य बिन्दुओ पर सघन चर्चा की एवं बैठक में कुल प्रस्तुत 154 मदों में से 57 मदों पर समन्वय स्थापित करते हुए, निस्तारित कर दिए गए I
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री नन्दीश शुक्ल, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरुण सिंह तोमर सहित झाँसी मण्डल के सभी शाखाधिकारी, यूनियन के समस्त पदधिकारियों सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवं सौहार्दपूर्ण चर्चा के साथ मंडल में औद्योगिक संबंधों को विकसित करते हुए कर्मचारी हितों के लिए विमर्श किया गया I